टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय खराब प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर टॉफी में केएल राहुल का बल्ला खामौश रहा है. वह दोनों टेस्ट मैच की 4 पारियों में 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इससे पहले भी वह बांग्लादेश फ्लॉप साबित हुए थे.
यहीं वजह है कि उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया है. लेकिन उसके बावजूद भी राहुल को टीम से बाहर नहीं किया जा रहा है. चलिए हम आपको इस लेख में 3 ऐसे मुख्य कारण बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर जड़े थे 6 अर्धशतक
केएल राहुल (KL Rahul) भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे पर शुरूआती दो मुकबालों में रन नहीं बना पाए हों. लेकिन उनका कंगारूओं के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2017 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारत आई थी.
जिसमें केएल राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 65 की औसत ऊपर से बल्लेबाजी करते हुए 393 रन बनाए थे. जिसमें वह 6 अर्धशतक भी शामिल रहे. वह सबसे ज्यादा मामले में तीसरे स्थान पर थे
. उस दौरे पर स्टीव स्मिथ ने पहले स्थान पर रहते 399 रन जबकि पुजार 405 रन बनाकर दूसरे स्थान पर थे. इन आंकड़ों देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह मुख्य कराण हो सकता है जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा रहा है.
तकनीकी रूप से पूरी तरह है सक्षम
टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तकनीक से पूरी तरह से सक्षम होना जरूरी होता है. तभी वह खिलाड़ी रैड बॉल के साथ पिच पर समय बिता सकता है. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को तकनीक का धनी माना जाता है. उनके पिटारे में हर वो शॉट्स है. जिससे वह बड़े से बड़े गेंदबाज का सामना कर सकते हैं.
केएल राहुल कनडीशन के हिसाब से नेचुरल गेम खेलते हैं. उन्हें टी20 क्रिकेट में छक्के मारते हुए देखा जाता है जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह अपनी क्लास दिखाते हुए पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की काबिलयत रखते हैं. इन्ही सब कारणों से प्रोपर टेस्ट क्रिकेटर माना जाता है.
रोहित-द्रविड़ के माने जाते हैं फेवरेट
केएल राहुल (KL Rahul) अच्छे क्रिकेटर होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी है. वह मैदान पर जितने शांत दिखाई देते हैं. मैदान के बाहर उतरे खुशमिजाज माने जाते हैं. उनके टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबध है.
रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का खास खिलाड़ी माना जाता है. रोहित शर्मा को कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल की तारीफ करते हुए देखा गया है. उनके टीम होते हुए वह किसी खिलाड़ी को मौका नहीं देते हैं. यहीं कारण है कि केएल राहुल (KL Rahul) खराब प्रदर्शन के बावजूद भी बैक किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, सेमीफाइनल की दहलीज पर टीम इंडिया