3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी देंगे रोहित शर्मा, लिस्ट में स्टार भी शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी देंगे रोहित शर्मा, लिस्ट में स्टार भी शामिल

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से हो रही है. दूसरा वनडे 19 मार्च जबकि तीसरा वनडे 22 मार्च को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए 18 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. पहले ODI में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. जबकि बाकी मुकाबलों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी.

हालांकि, इन दोनों की ही मेजबानी में कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना बेहद मुश्किल है. ऐसे में आईए जानते हैं उन  तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें हिटमैन सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी देंगे.

1. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav Net Worth 2022: IPL Salary, Earnings, Income

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास अपार प्रतिभा है और वे अपनी प्रतिभा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर साबित भी कर चुके हैं. इसके बावजूद उन्हें अक्सर प्लेइंग XI से बाहर ही देखा जाता है. ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ हुई 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी वे चारों टेस्ट मैचों प्लेइंग XI से बाहर रहे और सिर्फ पानी पिलाते नजर आए.

पहले स्पिनर के रुप में चहल की जगह तो पक्की है लेकिन जडेजा और अक्षर पटेल के होते हुए शायद ही वनडे सीरीज में कुलदीप यादव को मौका मिले. वे फिर पूरी सीरीज में पानी पिलाते ही दिखेंगे. बता दें कि कुलदीप ने 78 वनडे में 130 विकेट लिए हैं.

2. शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur delivers under pressure again | Cricket News - Times of India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वनडे सीरीज में जिस दूसरे खिलाड़ी को खेलने का मौका शायद नहीं मिलेगा वो हैं हाल ही में दुल्हा बने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur). शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर हैं लेकिन जडेजा, हार्दिक के होते हुए और तेज गेंदबाजी में शमी और सिराज के होते हुए शायद ही उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिले. शार्दुल ने 34 वनडे मैचों में 50 विकेट लिए हैं वहीं उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है.

3. जयदेव उनादकट

Duleep Trophy final: Jaydev Unadkat claims four wickets to put India Red in control | Cricket News – India TV

लगभग 10 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिलने की संभावना कम है. सिराज का वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और वे ICC की रैंकिंग नंबर वन ODI गेंदबाज हैं इसलिए उनका टीम से हटना नामूमकिन है.

शमी का प्रदर्शन भी हाल के दिनों में प्रभावी रहा है इसलिए वे भी टीम में बने रहेंगे. चुकी हार्दिक पंड्या टीम में रहेंगे ही और भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का प्रभाव ज्यादा होता है इसलिए उनादकट शायद ही प्लेइंग XI में जगह बना पाएं. उनादकट मे अपना आखिरी वनडे 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वे अबतक 7 वनडे में 8 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: “जल्दी कर फालतू टाइम पास मत कर”, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेईमानी पर रोहित शर्मा को आया भयंकर गुस्सा, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

team india Rohit Sharma india cricket team kuldeep yadav ind vs aus Shardul Thakur Jaydev Unadkat IND vs AUS ODI IND vs AUS ODI series