ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से 3 दिन पहले बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, नए कप्तान का किया ऐलान

Published - 17 Oct 2025, 11:01 AM | Updated - 17 Oct 2025, 11:35 PM

IND Vs AUS

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज़ का आगाज़ 19 अक्टूबर से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला पर्थ में आयोजित होगा।

सीरीज़ (IND vs AUS) शुरू होने से ठीक तीन दिन पहले, क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टीम के नए कप्तान की घोषणा की है। यह नया कप्तान अब भारत के खिलाफ होने वाली इस अहम सीरीज़ में टीम की अगुवाई करेगा। आइए जानते हैं — आखिर कौन-सा खिलाड़ी चुना गया है टीम का नया कप्तान?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले नए कप्तान का किया ऐलान

एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 अक्टूबर को सीरीज़ का पहला वनडे मैच खेला जाएगा, वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ए ने इंडिया ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इस टीम की कप्तानी मार्कस एकरमैन को सौंपी है। एकरमैन हाल के वर्षों में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और उन्हें अब इंडिया ए के खिलाफ अपनी कप्तानी कौशल दिखाने का बड़ा मौका मिलेगा।

एकरमैन की गिनती साउथ अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में होती है और अब उन पर पूरी टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी।

साउथ अफ्रीका ए टीम में कई युवा चेहरे शामिल

घोषित टीम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। टीम में अनुभवी खिलाड़ी ब्योर्न फोर्टुइन और जेसन स्मिथ जैसे नाम शामिल हैं, जो पहले भी साउथ अफ्रीका की सीनियर टीम के साथ खेल चुके हैं।

इसके अलावा जॉर्डन हरमन और रुबिन हरमन जैसे युवा बल्लेबाजों को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल में घरेलू लीग में शानदार फॉर्म दिखाई थी। वहीं तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन और त्शेपो मोरेकी इस सीरीज़ में नई गेंद से अहम भूमिका निभा सकते हैं।

युवा गेंदबाज क्वेना मफाका और एनकाबा पीटर को भी इस सीरीज़ में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। दोनों ही खिलाड़ियों ने अंडर-19 स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब वे सीनियर क्रिकेट में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे। वहीं, विकेटकीपर की भूमिका सिनाथेम्बा क़ेशिले निभाएंगे, जो अपनी तेज़ स्टंपिंग और भरोसेमंद बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।

ऑलराउंडर डेलानो पोटगिएटर और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को भी इस दौरे में मौका दिया गया है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम को संतुलन प्रदान करेंगे।

दौरे पर खेले जायेंगे तीन वनडे और दो टेस्ट

इंडिया ए टीम के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज़ खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका ए टीम तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी।

इस सीरीज़ का पहला वनडे मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 16 और 19 नवंबर को आयोजित होगा। तीनों ही मुकाबले राजकोट के मैदान पर खेले जाएंगे।

साउथ अफ्रीका ए टीम का स्क्वाड (तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों के लिए)

मार्कस एकरमैन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, डेलानो पोटगिएटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले, जेसन स्मिथ, कोडी यूसुफ।

ये भी पढ़े : साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया, शमी-ईशान-हार्दिक की वापसी, तो इन 5 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

साउथ अफ्रीका ए टीम की कप्तानी मार्कस एकरमैन को सौंपी गई है।

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज़ की शुरुआत 13 नवंबर 2025 से राजकोट में होगी।