VIDEO: अक्षर पटेल की मेहनत पर विराट ने फेरा पानी, छोड़ी आसान सी कैच, तो कोहली की लापरवाही पर फूटा गेंदबाज और रोहित का गुस्सा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: अक्षर पटेल की मेहनत पर विराट ने फेरा पानी, छोड़ी आसान सी कैच, तो कोहली की लापरवाही पर फूटा गेंदबाज और रोहित का गुस्सा

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दिल्ली टेस्ट का रोमांच बड़ा है इसकी दो वजहें हैं पहली, ये चेतेश्वर पुजारा का 100 वां टेस्ट है और दूसरी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय बाद दिल्ली यानि अपने होम टाउन में टेस्ट खेल रहे हैं. विराट (Virat Kohli) को देखने के लिए दिल्ली में उनके फैंस की भारी भीड़ जमा है. फैंस अपने पंसदीदा खिलाड़ी का शतक देखना चाहते हैं. हालांकि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रहे है इसलिए विराट (Virat Kohli) फिल्डिंग करते देख उनके फैंस उनके नाम का शोर मचा रहे हैं. लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिससे विराट कोहली के फैंस निराश नजर आए.

Virat Kohli ने टपकाया आसान सा कैच

विराट कोहली (Virat Kohli)  की स्लिप में खराब फिल्डिंग का सिलसिला थमा नहीं है. विराट ने अक्षर पटेल की गेंद पर सेट बल्लेबाज पीटर हैंड्सकंब का आसान कैच टपका दिया. कोहली ने जब हैंड्सकंब का कैच छोड़ा उस वक्त वे 55 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 229 रन था. अगर कोहली ने वो कैच पकड़ लिया होता तो ऑस्ट्रेलिया को 240 से कम के स्कोर पर समेटा जा सकता था.

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1626523188556611595?s=20

नागपुर में भी छोड़ा था कैच

स्लिप पोजीशन में विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फिल्डिंग का सिलसिला लंबे समय से जारी है. नागपुर टेस्ट में भी विराट ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया था. इसके अलावा कोहली ने बांग्लादेश दौरे पर स्लिप में कैच टपकाए थे. खराब फिल्डिंग की वजह से कोहली आजकल क्रिकेट समीक्षकों के निशाने पर हैं.

आलोचकों के निशाने पर Virat Kohli

स्लिप पोजीशन में लगातार खराब फील्डिंग कर रहे विराट कोहली अब क्रिकेट समीक्षकों और कमेंटेटरों के निशाने पर आ गए हैं. दिल्ली टेस्ट में कैच टपकाने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने विराट कोहली की जमकर आलोचना की थी. मार्क वॉ ने कहा था कि स्लिप में विराट कोहली भारत के लिए समस्या बनते जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को कोहली की इस परेशानी से जल्द जल्द निजात पाना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे भारतीय टीम को नुकसान पहुँचाते

Virat Kohli Rohit Sharma axar patel रोहित शर्मा विराट कोहली ind vs aus अक्षर पटेल Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 2nd Test