शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन का खेल खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नागपुर टेस्ट मैच में फ्लॉप हुई ऑस्ट्रियाई टीम ने इस मैच में शानदार शुरू की। लेकिन टीम अपनी पहली पारी को ज्यादा लंबी नहीं खींच सकी। लेकिन कंगारूओ 263 रन का लड़ने लयक स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम ने पहला दिन का खेल खत्म होने तक 21 रन का स्कोर हासिल किया। परिणामस्वरूप भारत ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है।
IND vs AUS: उस्मान ने लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत मिली। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतकीय बल्लेबाजी कर टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। इस दौरान भारतीय टीम विकेट निकालने के लिए तसरती हुई नजर आई। लेकिन 16वें ओवर में 15 रन के निजी स्कोर पर वॉर्नर को आउट कर शामी ने इस जोड़ी को तोड़ा।
इसके बाद 23वें ओवर में दो सफलताएं हासिल कर रविचंद्रन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर डालने का काम किया। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (0) को अपना शिकार बनाया। जहां एक छोर पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए वहीं उस्मान ख्वाजा ने मोर्चा संभालते हुए अर्धशतक जमा दिया। लिहाजा, पहले सत्र का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन रहा।
जडेजा ने उस्मान का विकेट ले टीम इंडिया की मुश्किलों को किया कम
दूसरे सत्र (IND vs AUS) के शुरू होने पर क्रीज़ पर बल्लेबाजी करने के लिए ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी आई। इन दोनों ने 17 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में मदद की। लेकिन ट्रेविस को स्लिप में केएल राहुल के हाथों आउट करवा शामी ने इस पार्टनरशिप का अंत किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर पीटर हेड्सकोम्ब आए।
उन्होंने उस्मान का साथ दिया और 59 रन की बड़ी साझेदारी कर टीम के स्कोरबोर्ड को 150 के पार टांग दिया। इन दोनों की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। पर टी ब्रेक से कुछ समय पहले रवींद्र जडेजा ने उस्मान (81) की आतिशी पारी को खत्म कर टीम इंडिया की मुश्किलों को कम किया। इसके बाद अश्विन ने कैरी का विकेट लिया। हालांकि, ख्वाजा और पीटर की जोड़ी के बदौलत मेहमान टीम (IND vs AUS) ने चायकाल तक 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए। दूसरे सेशन में भारत को तीन सफलताएं मिल सकी।
IND vs AUS: 263 रनों पर सिमटी कंगारू टीम
चायकाल खत्म होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए हैंड्सकॉम्ब और पैट कमिंस (33) आए और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन कमिंस को एलबीडबल्यू आउट कर जडेजा ने इस पार्टनरशिप का अंत किया। उनके आउट होने के कुछ ही मिनट बाद टॉड मर्फ़ी भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिर बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर निथन लॉयन (10) आए और उन्होंने पीटर के साथ बड़ी साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने के लिए जी-जान लगा दी। लेकिन ऐसा करने में वह नाकामयाब रहे।
हालांकि, पीटर की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के 263 रन का स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर तीसरे सत्र में भारत को विकेट दिलाने वाले जडेजा और शामी रहे। इस सेशन में जडेजा ने पैट और मर्फ़ी का विकेट लिया, जबकि शामी ने लियोन और कुहनेमन का शिकार किया।
IND vs AUS: रोहित-केएल ने दिलाई टीम को अच्छी शुरुआत
जवाब में भारतीय टीम (IND vs AUS) की पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल आए। इन दोनों ने धमाकेदार पारी खेल टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच 21 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अब दूसरे दिन की शुरुआत में रोहित शर्मा और केएल राहुल इस पारी को आगे लेकर जाने का काम करेंगे। साथ ही बता दें कि पहले दिन के खत्म होने तक हिटमैन 13 रन बना चुके हैं, जबकि राहुल के खाते में 4 ही रन जुड़े हैं। वहीं, पहले दिन के खत्म होने तक भारत ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है।