दूसरे टेस्ट में होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, खुद कोच ने मुकाबले से पहले दिया बड़ा अपडेट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
दूसरे टेस्ट में होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, खुद कोच ने मुकाबले से पहले दिया बड़ा अपडेट

IND vs AUS 2nd Test: पहले टेस्ट में भारत से मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी के लिए कमर कस चुकी है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया अपने टीम कंबीनेशन पर ध्यान दे रही है. मिचेल स्टार्क के टीम में वापसी की खबरें आ रही हैं तो डेविड वार्नर को प्लेइंग XI से बाहर करने की रिपोर्ट आ रही है. बहरहाल दूसरे टेस्ट से पहले टीम कॉम्बिनेशन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने बड़ा अपडेट दिया है.

तीन स्पिनर हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में शामिल

Matthew Kuhnemann

भारत की पिचें स्पिन गेंदबाजी की अनुकूल मानी जाती हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने संकेत दिया है कि वे अगले टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नाथ लियोन, टॉड मर्फी के साथ मैट कुहनमैन को भी शामिल किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलियाई कोच भारत को उसी के जवाब देने की रणनीति पर कम कर रहे हैं.

नागपुर में रहा स्पिनरों का जलवा

IND vs AUS - Nagpur Test All Stats and Records

बता दें कि नागपुर में स्पिन गेंदबाजों का जलवा रहा था. न सिर्फ भारत के बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज भी काफी सफल रहे थे. भारत लिए अश्विन और जडेजा ने जहां 15 विकेट आपस में बाटे थे तो भारत की एक पारी के 10 में से 8 विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को मिले थे. डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लेकर भारत के लिए मुसीबत खड़ी की थी. नाथन लियोन ने 2 विकेट लिए थे.

मिस्ट्री का इस्तेमाल करना चाहते हैं कोच

Todd Murphy

टॉड मर्फी ने नागपुर में अपना पहला टेस्ट खेला और खासे सफल रहे. इसकी वजह ये भी थी कि भारतीय बल्लेबाजों को मर्फी की गेंदबाजी का अंदाजा नहीं था. वहीं नाथन लायन अनुभव के बावजूद उतने सफल नहीं रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई कोच दूसरे टेस्ट में यही ट्रीक अपनाना चाहते हैं और मैट कुहनमैन को डेब्यु कराकर भारत को चकमा देना चाहते हैं. बता दें कि मैट कुहनमैन को स्वेसपन की जगह टीम में शामिल किया गया है. दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा पैट कमिंस एंड्रयू मैकडोनाल्ड Andrew Mcdonald IND vs AUS 2nd Test Matthew Kuhnemann