भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन इस मैच से पहले बारिश विलेन बनती हुई नजर आ रही है. शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस मैच से पहले ही बारिश ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में खलल डाल दिया है.
दूसरे टी20 मैच में मंडराए खतरे के बादल
ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर है, जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीत लिया था. जबकि दूसरा मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि दूसरे टी20 से पहले बारिश के कारण भारतीय टीम का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बारिश के कारण इस मैच का मजा भी किरकिरा हो सकता है.
Practice of the Indian team cancelled due to rain ahead of the 2nd T20.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2022
दूसरे टी20 मुकाबले में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
सबकी निगाहें नागपुर के वीसीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले पर टिकी हैं. ये मैच किसी भी हाल में भारत को जीतना होगा तभी भारत सीरीज 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर पाएगा. लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खफर सामने आ रही है कि मैच में बारिश खलल डाल सकती है.
वहीं शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले के मौसम पर नजर डाले तो नागपुर का में मैच डे वाले दिन न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 79 प्रतिशत होगी. वहीं 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. जबकि 30 प्रतिशत बारिश की संभावना रहेगी बहरहाल,शुक्रवार को बारिश के आसार हैं. ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच में होने वाला हाई वोल्टेज मैच का मज़ा भी बारिश किरकिरा कर सकती है.