/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Collage-Maker-23-Sep-2022-10.33-PM.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानी 23 सितंबर को नागपूर में खेला गया। बारिश के चलते देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में फैंस को एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला। देर से शुरू होने के कारण मैच 20 ओवर के बजाय 8 ओवर में खेला गया।
टॉस जीतकर मेजबान टीम ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लिहाजा पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर भारत को 91 रन का टारगेट दिया, जिसे टीम ने 6 विकेट के साथ हासिल कर लिया।
IND vs AUS: फिंच-वेड की पारी के बदौलत कंगारू टीम ने बनाए 90 रन
भारत (IND vs AUS) के हाथों टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान आरोन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 15 गेंदों पर 31 रनों की आतिशी पारी खेली। लेकिन इनकी इस पारी को स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा लंबे नहीं होने दिया और उन्हें 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटा दिया। इनके अलावा मैथ्यू वेड ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और 20 गेंदों पर 43 रन का स्कोर हासिल किया।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज ढंग का प्रदर्शन नहीं दिखा पाया और सिंगल डिजिट के स्कोर पर ही आउट हो गया। पहले मैच में टीम के लिए स्टार रहे कैमरन ग्रीन महज 5 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अनुभवी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही बेंच पर लौट गए। जहां एक तरफ टीम डेविड ने 2 रन की पारी खेली, तो वहीं स्टीव स्मिथ 8 रन बनाकर रन आउट हो गए।
अक्षर पटेल का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बरपा कहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/IND-vs-AUS-3.webp)
वहीं, अगर भारत (IND vs AUS) की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस मैच में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी गेंदबाज टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाया। अक्षर और बुमराह ही ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने टीम के लिए सफलता हासिल की। जहां अक्षर ने अपने कोटे के 2 ओवर में 13 रन देते हुए 2 विकेट चटकाई, तो बुमराह ने 2 ओवर में एक सफलता हासिल की।
दूसरे ओर हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए। हार्दिक ने एक ओवर में 10 रन और चहल ने एक ओवर में 12 रन लुटाए, जबकि हर्षल पटेल ने 16 के इकानॉमी से अपने कोटे के दो ओवर में 32 रन खर्च किए।
IND vs AUS: दिनेश कार्तिक के छक्के-चौके ने भारत को दिलाई जीत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/w54r.webp)
जवाब में दिए हुए टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम (IND vs AUS) को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अच्छी शुरुआत दिलवाने में बुरी तरह से नाकामयाब हुए। वह टीम के किए महज 10 रनों की पारी खेल एडम ज़ैम्पा की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर सका और वो भी 11 रनों पर पवेलियन लौट गए।
वहीं, सूर्यकुमार यादव भी एडम ज़ैम्पा की गेंद पर डक आउट हो गए, जबकि हार्दिक पांड्या की पारी का अंत पैट कमिंस ने 9 रनों पर किया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाल और एक छक्के और एक चौके के बदौलत टीम को जीत दिलाई। भारत ने दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की।