सूर्या की इस चाल ने ऑस्ट्रेलिया का किया बुरा हाल, भारत ने 44 रनों से कंगारुयों को रौंदा, जीत में चमके यशस्वी-रिंकू-बिश्नोई

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS 2nd T20I: सूर्या की इस चाल ने ऑस्ट्रेलिया का किया बुरा हाल, भारत ने 44 रनों से कंगारुयों को रौंदा, जीत में चमके यशस्वी-रिंकू-बिश्नोई

IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला किया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. वहीं इस विशाल का स्कोर पिछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन बना सकीं और भारत ने इस मैच को 44 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली.

IND vs AUS 2nd T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया दी मात

publive-image IND vs AUS 2nd T20I

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. वहीं इस विशाल का स्कोर पिछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन बना सकीं और भारत ने यह मैच 44 रनों से जीत लिया.

इस मुकाबाले में स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट पारी की शुरुआत करने आए. दोनों खिलाड़ी अपनी चीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकें.  मैथ्यू शॉर्ट 19 और स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जोश इंग्लिश (2) और ग्लेन मैक्सवेल (12) भी को खास कमाल नहीं दिखा पाए.

हालांकि टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने बड़े शॉट्स खेलते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की. मगर टिम डेविड (37) और स्टोइनिस (45) रन बनाकर आउट हो गए, इन दोनों खिलाड़ियों के आउट  होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की हार सुनिश्चित हो गई.

इस मैच में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

publive-image Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad

भारत की और इस मुकाबले (IND vs AUS 2nd T20I) में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार आगाज किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 71 रनों की पार्टनशिप हुई. जिसमें जासवाल ने 53 और गायकवाड़ ने 58 रनों का योगदान दिया. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लय को बरकरार रखते हुए  32 गेंदों में 52 रन ठोक दिए. इस तरह टॉप-3 के तीनों गेंदबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. इनके अलावा  सूर्या 19 और रिंकू सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 31 रन बनाए.

IND vs AUS 2nd T20I: सूर्या की चाल में फंसे कंगारु

publive-image Suryakumar Yadav

इस सीरीज में भारत के लिए कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में गहरी थाप थोड़ी हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में जब टीम डेविड औप मार्कस स्टोइनिस तेज गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे तभी सूर्या ने स्पिनर गेंदबाजों को लगा दिया, घातक बल्लेबाजी कर रहे टिम डेविड को रवि विश्नोई ने 37 रनों पर चलता कर दिया, इस दौरान भारतीय स्पिनर गेंदबाजों ने 3 विकेट चटकार ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़े:  6,6,6,4,4,4… रिंकू सिंह के तूफान के आगे थर-थर कांपे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, 9 गेंदों में कूट डाले 31 रन, VIDEO वायरल

Suryakumar Yadav IND vs AUS 2023 ind vs aus 2nd T20I