IND vs AUS: पैट कमिंस की हुई वापसी तो ये 2 धाकड़ खिलाड़ी हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने किया पहले ODI की प्लेइंग-XI का ऐलान

Published - 21 Sep 2023, 10:23 AM

IND vs AUS: पैट कमिंस की हुई वापसी तो ये 2 धाकड़ खिलाड़ी हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने किया पहले ODI की प्ल...

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों (IND vs AUS) की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत पहुँच चुकी है. सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में 22 सितंबर को खेला जाएगा. ये डे-नाइट मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से आगे रहने के बाद 3-2 से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी ताकि विश्व कप से पहले हुए आत्मविश्वास लौट सके. आईए देखते हैं भारत के साथ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है...

कप्तान पैट कमिंस की हुई वापसी

IND vs AUS: Pat Cummins
IND vs AUS: Pat Cummins

रिपोर्टों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इंजरी से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं और पहले वनडे में वे ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि इंजरी की वजह से कमिंस साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं थे. मोहाली में कमिंस डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन को बतौर बल्लेबाज मौका दे सकते हैं जबकि विकेटकीपिंग एलेक्स कैरी कर सकते हैं.

IND vs AUS: टीम में 3 तगड़े ऑलराउंडर

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेइंग XI में 3 तगड़े ऑलराउंडर्स को शामिल कर सकती है. ये ऑलराउंडर होंगे मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन. ये तीनों ही ऑलराउंडर जितने खतरनाक बल्लेबाज हैं उतने ही शानदार गेंदबाज हैं और अकेले दम ऑस्ट्रेलिया को मैच जीताने में सक्षम हैं. ग्लेन मैक्सवेल को अनफिट बताया गया है और वे पहले वनडे में नहीं खेलेंगे.

इन गेंदबाजों को मौका

Adam Zampa
Adam Zampa

पहले वनडे से ठीक एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा जब झटका लगा जब मिचेल स्टार्क को अनफिट घोषित करते हुए प्लेइंग XI के लिए अनुपलब्ध बताया गया. ऐसे में प्लेइंग XI में पैट कमिंस के अलावा तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड और शॉन एबॉट होंगे जबकि स्पिनर के रुप में एडम जांपा को मौका मिल सकता है.

पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, जोश हेजलवुड, एडम जांपा

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने दोहराई रवि शास्त्री वाली गलती, वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी

ये भी पढ़ें- ये हैं एशिया कप 2023 की फ्लॉप इलेवन, सिर्फ नाम बड़े दर्शन रहे छोटे

Tagged:

ind vs aus