IND vs AUS: जडेजा की फिरकी के बाद रोहित की तूफ़ानी बल्लेबाजी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, पहले ही दिन भारत ने बनाई मजबूत पकड़

Published - 09 Feb 2023, 11:10 AM

IND vs AUS - 1st Test Day 1 Report 2023

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। 9 फरवरी को पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल खेला गया। दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा और टीम महज 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मेजबान टीम ने पहला दिन का खेल खत्म होने तक 77 रन का स्कोर हासिल किया। फिलहाल भारत अब पहले दिन का खेल खत्म होने तक 100 रन पीछे है।

IND vs AUS: लंच ब्रेक तक स्मिथ-मार्नस की जोड़ी ने संभाला सारा दारोमदार

IND vs AUS

भारत (IND vs AUS) के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भारत को गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों महज दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। इनके फ्लॉप होने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर लंच ब्रेक तक मोर्चा संभाला और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। जिसके बाद मेहमान टीम ने पहले सत्र में दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए।

दूसरे सत्र में जडेजा बने कंगारुओं के लिए के लिए काल

IND vs AUS

दूसरे सत्र (IND vs AUS) में 76 रन के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मार्नस और स्मिथ की जोड़ी फिर से मैदान पर उतरी। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी साझेदारी को बढ़ाया 82 रन बनाए। लेकिन इस बीच रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काल बने और लाबुशेन को 49 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापिस भेजा। इसके बाद उन्होंने लय पकड़ी और मैट रेनशॉ को गोल्डन डक पर आउट किया। कुछ समय बाद उन्होंने स्मिथ को भी अपना शिकार बनाया। इस दौरान कंगारू टीम 109 रनों पर अपनी पांच विकेट खो चुकी थी। जिसके चलते टीम बैकफुट पर आ गई।

ऐसे में पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने 53 रन अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मैच (IND vs AUS) में वापिस लाने की कोशिश की। मगर अश्विन ने उनके प्रयासों पर पानी फेरा और कैरी का विकेट निकाला। उनका अगला शिकार कप्तान पैट कमिंस बने, जो खाता ही नहीं खोल सके। लिहाजा चायकाल तक टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया।

IND vs AUS: 177 रनों पर सिमटी मेहमान टीम, रोहित ने जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी

IND vs AUS

चायकाल खत्म होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए हैंड्सकॉम्ब और नाथन लियोन आए। इन दोनों की जोड़ी ने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने के लिए जी-जान लगा दी। लेकिन ऐसा करने में वह नाकामयाब रहे और भारत ने जल्द से जल्द मेहमान टीम की पहली पारी का अंत कर दिया। अततः ऑस्ट्रेलिया 63.5 ओवर में ही 177 रन बनाकर सिमट गई।

जवाब में भारतीय टीम की पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल आए। इन दोनों ने धमाकेदार पारी खेल टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि दिन का अंत होने से 1 ओवर पहले केएल राहुल अपना विकेट गंवा बैठे। अब दूसरे दिन की शुरुआत में रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन पारी को आगे लेकर जाने का काम करेंगे। इसी के साथ बता दें कि पहले दिन के खत्म होने तक हिटमैन 56 रन बना चुके हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन अब तक खाता नहीं खोल सके हैं।

Tagged:

indian cricket team kl rahul Rohit Sharma Suryakumar Yadav ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर