IND vs AUS: अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर विश्वकप की जीत पक्की करना चाहेंगे हिटमैन! जानिए मैच से पहले जुड़ी हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एशिया कप में टीम ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई. लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया। दूसरी ओर कंगारू टीम वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करके मैदान पर उतरने वाली है।

इन दोनों टीमों के लिए यह सीरीज (IND vs AUS) काफी अहम होने वाली है। क्योंकि इसके बाद दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे का सामना करेंगी। तो आइए जानते हैं इस दिलचस्प भिड़ंत से पहले मैच से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी जनकारी….

IND vs AUS: भारत बन सकता है कंगारू टीम के लिए काल

IND vs AUS

भारत का सामना आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलिया से हुआ था तब टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद ये दोनों टीमें अब तक एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं आई है। तब से यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

भारत का पलड़ा हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया से भारी रहा है। इसके अलावा भारत में दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काल साबित हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया को देने होगी भारत को कड़ी चुनौती

IND vs AUS

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत को इस मुकाबले में कड़ी चुनौती देनी होगी। हालांकि टीम इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया टीम एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। हाल ही में उसने 2-1 से श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात दी है। लेकिन भारत के बल्लेबाज इन दिनों अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी पुरानी फॉर्म खोज चुके हैं। ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

IND vs AUS: पिच रिपोर्ट

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला मंगलवार यानी 19 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली का स्टेडियम भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही काफी लाभदायक साबित हुआ है। क्योंकि यहां भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है। भले टीम मोहाली में कभी मैच न हारी हो. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेना भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती होगी। इसकी वजह ये है कि टीम इस वक्त बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखा रही है।

वहीं, अगर बात पिच की करें तो यह पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. लेकिन, कई मैचों में यह भी देखा गया है कि गेंदबाजों ने इस पिच पर मैच का रुख बदल दिया है। दूसरी पारी पर बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है, क्योंकि ओस की संभावना ज्यादा रहती है। वहीं, अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दूसरी टीम पर दबाव बनाना है तो उसको 190 से अधिक का स्कोर खड़ा करना होगा। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कर सकता है।

IND vs AUS मैच में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs AUS

वहीं, अगर मुकाबले में मौसम की बात करें तो भारत में मानसून का मौसम चल रहा है। हालांकि इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत ही है। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं। मंगलवार को तापमान 26 से 32 डिग्री तक रहेगा। हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि उमस 68 प्रतिशत रह सकती है। इस ह्यूमिडिटी का सामना करते हुए खिलाड़ी अपने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।

यहां देख सकते हैं IND vs AUS पहला टी20 मैच

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच (IND vs AUS) का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं। ये मुकाबला मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। जबकि टॉस के लिए सिक्के शाम 7 बजे उछाला जाएगा।

IND vs AUS मुकाबले में ये हो सकते है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर।

ind vs aus IND vs AUS 2022 IND vs AUS 1st T20I IND vs AUS 1ST T20I 2022