IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी फैसला, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत प्लेइंग-XI से हुए बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS 2nd T20 Toss Update

IND vs AUS: आज यानि 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। मोहाली PCA स्टेडियम में दोनों धुरंधर टीमों की भिड़ंत को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। एशिया कप 2022 के बाद भारतीय टीम पहली बार एक्शन में नजर आने वाली है। साथ ही इस मुकाबले से आगामी टी20 विश्वकप का काउंटडाउन भी शुरू होने वाला है। अब से कुछ देर पहले टॉस की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच की पहली गेंद भारतीय समय अनुसार ठीक 7 बजे फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी AUS

टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए इस सीरीज का महत्व अधिक है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप 2022 में की गई गलतियों को सुधार करते हुए आगे बढ़ना चाहेगी तो वहीं गतविजेता ऑस्ट्रेलिया के पास भी अपने खिलाड़ियों को आजमाने का आखिरी मौका है।

IND vs AUS हेड टू हेड (T20I)

Downloader.la 632852fbbf983

टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दो चैंपियन टीम कही जा सकती है, दोनों ही टीमों का मुकाबला काफी रोमांचक होता है। क्रिकेट दिग्गज भी दोनों ही देशों के मुकाबले का इंतजार करते हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं.

अगर दोनों टीमों के आंकड़ों पर बात की जाए तो भरर और ऑस्ट्रेलिया अबतक 23 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर चुकी है। जिसमें से टीम इंडिया ने 13 बार जीत हासिल की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैचों में बाज़ी मारी है। अगर भारतीय मैदान की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं। इसमें से चार मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं तीन मैचों में नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया है।

IND vs AUS पहले टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

IND vs AUS

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,  दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड, डेनियल सेम्स केन रिचर्डसन।

Rohit Sharma ind vs aus IND vs AUS 2022 Indian National Cricket team IND vs AUS 1st T20