भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। जिसमें रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है।
ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की भी वापसी हो चुकी है। इसी कड़ी में इस मैच पर बारिश का काया साया देखने को मिल सकता है। वहीं इस आर्टिकल के जरिए हम पिच रिपोर्ट और मिजाज के बारे में जानेंगे।
IND vs AUS: इस प्रकार होगी पिच
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच के बीच सीरीजद का पहला एकदिवसीय मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान के समुंदर के बेहद पास होने की वजह से शाम के वक्त काफी ज्यादा नमी देखने को मिल सकती है। यहां की पिच काफी सपाट है और इस मैदान पर रन बनाने में काफी मदद मिलेगी। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान माना जाता है। पहली पारी में 260 रन यहां औसतन स्कोर है। जो भी टीम इस पिच पर टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का चयन करना ही पसंद करेंगी।
IND vs AUS: बारिश होने की है संभावना
भारत और कंगारू टीम के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्ट्डियम में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले मुंबई में दोपहर के बाद बादल छाय रहने की संभावनाए जताई जा रही है। लेकिन, मैच के बीच में बहुत तेज धूप निकलने वाली है। हालांकि, Humidity 53% रहने वाली है। वहीं यहा काफी तेज हवाए चलने की आशंकाए लगाई जा रही है। हवाए 16 km/h चलने वाली है। ऐसे में मैच के बीच हल्की-हल्की बारिश भी हो सकती है। लेकिन, मैच पूरा खेला जाएगा। इस हल्की-फुल्की बारिश से मैच पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
IND vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सुंदर, ठाकुर, सिराज, शमी, कुलदीप।
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, मैक्सवेल, स्टोनिस, ज़म्पा, स्टार्क, एबॉट, एश्टन एगर।