IND vs AUS: स्मिथ के दांव और हार्दिक के पैंतरों से गूंजेगा मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, जानिए पहले ODI से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS 1st ODI match Preview 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहले मैच के लिए दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह सीरीज कल यानि 17 मार्च से शुरू होने जा रही है, पहले मैच में दोनों टीमों के कप्तानों में बड़ा बदलाव किया गया है।

जहां रोहित शर्मा पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, वहीं पैट कमिंस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी और स्टीव स्मिथ को कंगारू टीम का कप्तान बनाया गया है। चलिए जानते हैं पहले ODI मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में……

IND vs AUS: पहले मैच में होगी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर

IND vs AUS

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने की फिराक में होगी तो वहीं भारतीय टीम भी विजयरथ पर सवार रहने के लिए संघर्ष करेगी।

मेन इन ब्लू ने भले ही टेस्ट सीरीज में कंगारुओं को 2-1 से रौंदा था, लेकिन वनडे सीरीज में टीम को चुनौती देना मुश्किल होने वाला है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में कई बार टीम इंडिया पर हावी हो चुकी है। ऐसे में हार्दिक पांड्या जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। दूसरी ओर स्टीव भी अपनी टीम के नाम मैच करने के लिए जी जान से मेहनत करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: WTC 2023-25 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 3 मजबूत टीमों से उन्ही के देश में भिड़ेगी टीम इंडिया

IND vs AUS: ODI में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

IND-vs-AUS-ODI-series

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अगर वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बार करें तो अब दोनों टीमें इस फॉर्मेट में 143 बार आमने सामने आई है। जिसमें पलड़ा कंगारू टीम का हमेशा भारी रहा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियन टीम ने 80  मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत ने 53 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, 10 मैच के नतीजा नहीं निकल सका और एक भी मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ नहीं हुआ। इसी के साथ बता दें कि भारत की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से ज्यादा मुकाबले जीते हैं। भारत में भारतीय टीम ने 29 मैच और ऑस्ट्रेलियन टीम ने 30 मैच जीते हैं।

IND vs AUS: मौसम का हाल

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच से पहले फैंस के दिलों में ये सवाल उठ रहा होगा कि इस मैच के दौरान मौसम का मिज़ाज़ कैसा रहने वाला है। दोपहर में शुरू होने वाले इस मुकाबले में मौसम की सबसे अहम भूमिका होगी जिसके बारे में जानने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटिड होंगे।

तो आपको बता दें कि इस दौरान बारिश के होने की 20 प्रतिशत संभावनाएं बनी हुई है। शुक्रवार को यहां का तापमान 29  से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 60 प्रतिशत होगी।

IND vs AUS: पिच रिपोर्ट

IPL 2022

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से ही मददगार रही है। शार्ट बॉउंड्री होने की वजह से भी नतीजा गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों के पक्ष में रहता है क्योंकि तेज आउटफील्ड का बैटर को पूरा फायदा मिलता है, इस मैदान पर बड़े शॉट लगाना भी आसान होता है। वहीं, इस मैच में ह्यूमिडिटी एक एक्स फैक्टर साबित हो सकती है। क्योंकि गर्मी के कारण स्टेडियम में नमी हो जाएगी। ऐसे में दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए रन बनाना आसान होगा।

IND vs AUS: यहां देख सकते हैं पहला एकदिसवीय मुकाबला

IND-vs-AUS-ODI-series

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच (IND vs AUS) का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा। वहीं,  डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी इस मैच को देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस दिलचस्प मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। ये मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। जबकि टॉस के लिए सिक्के दोपहर 1 बजे पर उछाला जाएगा।

IND vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

IND-vs-AUS-ODI-series

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-XI: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस/मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, एडम जम्पा, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए नए कप्तान का हुआ ऐलान, 34 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul ravindra jadeja ind vs aus