अनफ़िट होने के बावजूद देश के लिए खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या, LIVE मैच में खुल गई पूरी पोल, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Hardik Pandya: अनफ़िट होने के बावजूद देश के लिए खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या, LIVE मैच में खुल गई पूरी पोल, वायरल हुआ VIDEO

भारतीय टीम की कमान पहले मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह टी20 फॉर्मेट के कप्तान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में सौंपी गई है। जहां वह अपनी कहर बरपाती की गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ाने में लगे हुए हैं। मुकाबले में उन्हें पहली सफलता ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में मिली। लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बीच मैदान में अनफिट नजर आ रहे हैं। इसके लिए लाइव मैच में ही उन्हें पसीना बहाते हुए देखा जा सकते हैं, जो फैंस के मन में भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

Hardik Pandya ने बीच मैदान में लगाए पुशअप

No description available.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पूरा मैदान दर्शकों की तादाद से एकदम भर हुआ है। वहीं टीम इंडिया ने मैच की पहली पारी में शानदार पकड़ बना ली है। कंगारू टीम के बल्लेबाज टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए।

ऐसे में सोशल मीडिया पर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बीच मैदान में ही पुशअप मार रहे हैं। उनकी इस हरकत से अब उनके फिटनेस पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या वाकई वो पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। यह वाकया पहली पारी के 6वें ओवर का है। इस दौरान क्रीज पर स्टीव स्मिथ और मार्श खेल रहे थे और गेंद की कमान मोहम्मद सिराज के हाथो में ही थी।

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1636646482291093505?s=20&fbclid=IwAR3TwRoB_5BlCbpH-kfyKSSPnF_l85nT2GEYK9DMmpnGhze6mDJxJG6Sg6s

कंगारूओं की आंधी टीम पहुंची पवेलियन

sports news india vs austraila live score cricket match in mumbai wankhede stadium ind vs aus 1st odi aml jst | IND vs AUS Live Score 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट

टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड महज 5 कर के निजी के स्कोर परक्लीन बोल्ड होकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच 72 रनों की शानदार साझेदारी हुई। वहीं स्मिथ के रूप में कंगारू टीम को 77 रनों पर दूसरा बड़ा झटका लगा। खबर लिखे जाने तक कंगारूओं ने 4 विकेट के नुकसान पर 27 ओवरे में 161 रन बना लिए है। वहीं क्रीज पर ग्रीन और मैक्सवेल खेल रहे हैं। भारत की तरफ से एक-एक विकेट सिराज- जडेजा-शमी और पांड्या-कुलदीप को मिली।

यह भी पढ़े: केएल राहुल ने छोड़ा आसान सा कैच, तो गुस्से से तिलमिलाए हार्दिक, दोनों को भिड़ते देख छूट गई स्मिथ की हंसी

team india Rohit Sharma hardik pandya india cricket team ind vs aus IND vs AUS 1st ODI