मोहाली का मौसम बनेगा IND vs AUS पहले वनडे में विलेन, बारिश के चलते सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच
Published - 21 Sep 2023, 10:36 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला मुकाबला 22 सिंतबर को मोहली में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है. इस मैच रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी केएल राहुल करेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में हैं.
लेकिन इस मैच पहले बारिश को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. अगर आपके भी मन में यह सवाल चल रहा है तो आप की यह दुविधा हम अभी दूर किए देते हैं. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते पहले मुकाबले में कैसा रहेंगा पिच और मौसम का मिजाज? कहीं बारिश तो नहीं कर देगी मैच का मचा किरकिरा?
IND vs AUS: कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/bindra-stadium-mohali-weather-tomorrow-1024x538.jpg)
शुक्रवार को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. विश्व कप से पहले दोनों टीमें इस सीरीज को तैयारी के तौर पर लेना चाहेंगी. लेकिन मैच से पहले मौसम के मिजाज पर एक नजर डाले लेते हैं. क्योंकि एशिया कप में बारिश ने रंग में भंग डालने का काम किया था.
मगर इस मैच को लेकर राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आ रही है. हालांकि मोहाली में शुक्रवार को बादल को छाए रहेंगे. लेकिन खिली हुई धूप भी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान बारिश होने की संभवना 20 फीसद जताई जा रही है. यहा का तापमान 32 डिग्री लेकर शाम को 36 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाए 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
यह भी पढ़ें - काउंटी में करुण नायर ने 144 रन का ठोका तूफानी शतक, कोहली ने तिहरे शतक के बाद भी किया था ड्रॉप
बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए पिच रहेगी अनुकूल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Inderjit-Singh-Bindra-Stadium-Mohali-Stadium-1024x538.jpg)
अब बात पिच के मिजाज की करती है. मैच (IND vs AUS) दोपहर से शुरु होगा. शाम के समय होस देखने को मिल सकती है. ऐसे में टॉस (Toss) जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पड़ेगी. ताकि दूसरी पारी में वह ओस का सामना नहीं करना पड़ा. बता दे कि इस पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 15 बार जीत मिली है.
जबकि दूसरी पारी में चेज करने वाली टीम को 11 बार ही हाथ लगी है. इस पिच 265 रनों का औसतन स्कोर है. शुरुआत के 10 ओवरों में इस पर गेंदबाजों को बोलबाला देखने को मिलेगा. क्योंकि इस पिच पर काफी उछाल देखने को मिलता है. जैसे मैच आगे बढ़ता है तो गेंद पुरानी होने पर बड़े शॉट्स भी देखने को मिलते हैं. लेकिन शुरुआत में बल्लेबाजों को अपने धैर्य का परिचय देना होगा.
यह भी पढ़े: चीन में पाकिस्तान की हो गई बल्ले-बल्ले, बिना 1 गेंद खेले एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में हुई पाक की एंट्री
Tagged:
ind vs aus Weather and Pitch Report