VIDEO: एक बार फिर दिखी विराट-रोहित में 'शोले' के जय-वीरू की झलक, हिटमैन को बॉलिंग करते नजर आए किंग कोहली
Published - 10 Feb 2023, 04:35 AM

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी मशहूर है। फैंस इन दोनों को एक-साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं। इसी बीच प्रसंशकों के लिए विराट और रोहित का एक वीडियो सामने आया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों खिलाड़ी एक साथ अभ्यास करते हुए नजर आए। दिलचस्प बात तो ये रही कि इस दौरान किंग कोहली अपने साथी खिलाड़ी रोहित को गेंदबाजी कराते हुए नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो यकीनन आपका भी दिल छू लेगा।
Rohit Sharma को गेंदबाजी करवाते नजर आए Virat Kohli
दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। इसके लिए टीम कई गेंदबाजों की सेवाएं भी ले रही हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ने प्रैक्टिस के लिए घरेलू गेंदबाजों का रुख किया है। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी में मदद की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो नागपुर टेस्ट मैच की पूर्व संध्या का है।
What an adorable video it is !! Kohli is bowling to Rohit 🥹🫶!!pic.twitter.com/gSZkWzQ6ps
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 8, 2023
विराट-रोहित का वीडियो हुआ वायरल
विराट कोहली विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम के पहले टेस्ट मुकाबले की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा की मदद करते हुए नजर आए। दरअसल, 8 फरवरी को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान मिड पिच ट्रेनिंग नहीं हुई थी। लेकिन जैसे ही खिलाड़ी इसके लिए तैयार हुए, कोहली को नागपुर की पिचों के बगल में रोहित को मध्यम गति की गेंदबाजी करते देखा गया। पहले टेस्ट के लिए स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों ने उस क्षण को कैमरे में तब कैद किया जब कोहली शॉर्ट बॉलिंग स्ट्राइड ले रहे थे और रोहित की मध्यम गति का प्रशिक्षण ले रहे थे।
ये भी पढ़ें: VIDEO: नागपुर की पिच पर लगातार विकेट गिरते देख बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम, लाइव मैच में डर डाली ये शर्मनाक हरकत
Tagged:
indian cricket team विराट कोहली Virat Kohli Rohit Sharma रोहित शर्मा ind vs aus IND vs AUS 1ST Test Border gavaskar Trophy 2023ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर