ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम 'FIX', शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), बुमराह, अर्शदीप, हर्षित...
Published - 06 Oct 2025, 10:11 AM | Updated - 06 Oct 2025, 11:59 AM

IND vs AUS: टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें उसे 1-0 की बढ़त हासिल है। इसके बाद उसके दक्षिण अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला (IND vs AUS) खेलनी है। कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय चयन समिति ने 17 सदस्यीय टीम के चयन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।
चयनकर्ता एक बार फिर शुभमन गिल पर नेतृत्व को लेकर भरोसा जता सकते हैं, वहीं चोट से उबर कर ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। यह भी संभव है कि उन्हें टीम की उपकप्तानी सौंपी जाए। वहीं बुमराह, अर्शदीप और हर्षित राणा को भी टीम में जगह मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम 'FIX'
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार दबदबा बनाने को लेकर प्रयासरत है। तभी तो वर्तमान में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है, जिसमें 1-0 से वो आगे हैं। इसके बाद नवंबर में टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगी। इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ उसे पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए कंगारू टीम फरवरी 2027 में भारत का दौरा करेगी।
2027 में होने वाले आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स हो गई है। चयन समिति की ओर से शुभमन गिल को टीम का कप्तान चुने जाने की पूरी संभावना है क्योंकि वो पिछली इंग्लैंड सीरीज से नेतृत्व कर रहे है और अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम के कप्तान हैं।
वहीं, चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर रहे ऋषभ पंत की भी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से वापसी हो सकती है। टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में अपनी अहमियत दर्शाने वाले पंत को हो सकता है टीम की उप-कप्तानी करने का भी मौक मिले। इसके अलावा, तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, गिल (कप्तान), जडेजा (उपकप्तान), अक्षर, रेड्डी…
IND vs AUS सीरीज में शुभमन होंगे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) के लिए चयन समिति शुभमन गिल पर दांव खेल सकता है क्योंकि वो पिछले सीरीज में उनके प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता से काफी प्रभावित है। ऐसा हो भी क्यों न, इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट में बल्ले से 754 रन ठोकने के साथ सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इतना ही नहीं घरेलू जमीन पर कप्तानी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
ऋषभ पंत भी उपकप्तानी के तौर पर सटिक चयन हो सकते हैं। उन्होंने चोटिल होने से पहले इंग्लैंड दौरे पर 479 रन बनाए थे। सबसे खास यह रहा कि एक सीरीज में पांच बार अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी पंत ने अपने नाम किया। उनका यह प्रदर्शन हर मायने में उन्हें टीम संयोजन में बेस्ट ऑप्शन बनाता है।
बुमराह करेंगे गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) होने वाले टेस्ट सीरीज में हमेशा की तरह एक बार फिर तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। बुमराह सालों से भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा रहे हैं और अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। बुमराह का साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा देंगे। जबकि स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा पर होगी।
भारतीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की भी भरमार है, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तो हैं ही, साथ में नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर भी हैं। नीतीश रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में और जडेजा और सुंदर ने इंग्लैंड में शतक लगाकर अपनी उपयोगिता साबित भी की है। साथ ही गेंद से भी ये तीनों कई बार भारत के लिए अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी घर लाना चाहेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी घर लाना चाहेगी। भारतीय टीम ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 2-1 से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखी थी और 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी। भारतीय टीम का लक्ष्य इस बार ऑस्ट्रेलिया का हराकर एक बार फिर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाना होगा।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स (संभावित 17 सदस्य)
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, एन. जगदीसन, साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी।
ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W,W....टेस्ट क्रिकेट में कीवी टीम ने करवाई थू-थू, 26 रन के स्कोर पर ALL-OUT होकर किया बुरी तरह सरेंडर