एडिलेड और सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, गिल(कप्तान), रोहित, कोहली, केएल....

Published - 19 Oct 2025, 10:33 AM | Updated - 19 Oct 2025, 10:57 AM

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज पर्थ में पहला वनडे मुक़ाबला खेला जा रहा हैं। इस मुक़ाबले में भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई हैं। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला मार्च 2025 में खेला था।

भारत अपने अगले दो मुक़ाबले एडिलेड और सिडनी में खेलेगा और इस बीच टीम इंडिया अगले दो वनडे मुक़ाबलों (IND vs AUS) की टीम सामने आ गई हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?

अगले दो वनडे में कप्तानी करेंगे शुभमन गिल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल अगले दो वनडे मुक़ाबले (IND vs AUS) में बतौर कप्तान टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने हाल ही में भारतीय टेस्ट की कमान संभाली और इंग्लैंड में 2 -2 से सीरीज ड्रॉ और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती।

गिल के लिए यह बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज है, और टीम मैनेजमेंट व चयनकर्ताओं को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। उनके लिए यह सीरीज किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी।

श्रेयस अय्यर होंगे उपकप्तान

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया गया हैं। अय्यर ने पिछले कुछ समय से आईपीएल में बतौर कप्तान शनदार प्रदर्शन किया हैं कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 में आईपीएल चैंपियन और 2025 में पंजाब किंग्स को 11 साल में पहली बार आईपीएल फाइनल तक लेके गए।

श्रेयस अय्यर ने वनडे में बतौर बल्लेबाज़ शानदार प्रदर्शन किया हैं , उन्होंने अबतक 70 मैचों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाये हैं , जिसमे 22 अधर्शतक और पांच शतक शामिल हैं।

रोहित और विराट की भी हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दो दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) के बाकी दोनों मैचों के लिए भी टीम में बनाए रखा गया है।

गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले ये दोनों सितारे आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ खेलते नज़र आए थे।

अब पर्थ वनडे (IND vs AUS) के ज़रिए दोनों दिग्गजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई हैं और उम्मीद की जा रही है कि अगले दो मुकाबलों में भी रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे।

फैंस के बीच भी उत्साह चरम पर है, क्योंकि लंबे इंतज़ार के बाद यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर एक साथ खेलते देखने का मौका मिल रहा है।

समर्थक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि दोनों में से कोई न कोई जल्द ही बल्ले से बड़ी पारी खेलकर मैदान में धमाल मचाएगा।

अगले दो वनडे में इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

टीम में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर बतौर ऑलराउंडर शामिल हैं, जबकि केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में टीम में रहेंगे। कुलदीप यादव स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे।

तेज़ गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। ध्रुव जुरेल बतौर बैकअप विकेटकीपर रहेंगे, वहीं यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है।

IND vs AUS: कब और कहां होंगे बाकी दो वनडे मुकाबले?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर, रविवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हो चुकी है। तीन मैचों की इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

वहीं, सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा। यह सीरीज कप्तान शुभमन गिल के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि वह पहली बार वनडे प्रारूप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।

IND vs AUS: अगले दो वनडे में भारत का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हैं :

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल।

ये भी पढ़े : IND vs AUS : अंतिम 2 वनडे मैचों के लिए टीम में किए गए 3 बड़े बदलाव, चयनकर्ताओं ने की नई टीम घोषित

Tagged:

indian cricket team ind vs aus India Tour of Australia 2025 ROKO

एडिलेड ओवल में दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

शुभमन गिल अगले दो वनडे मुकाबलों में भारत की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।