नागपुर टेस्ट में मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए कप्तान पैट कमिंस, पिच पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए टीम इंडिया पर लगाया आरोप

author-image
Lokesh Sharma
New Update
नागपुर टेस्ट में मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए कप्तान पैट कमिंस, पिच पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए टीम इंडिया पर लगाया आरोप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला भारत के पक्ष में गया। मैन इन ब्लू टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पैट कमिंस वाली टीम को एक पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त के साथ आगे हो गया है। वहीं कंगारू टीम की इस शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने प्रेजेंटेशन के दौरान एक बड़ा बयान दिया है।

हमने पहले पारी में कम रन बनाए- Pat Cummins

No description available.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले टेस्ट में कभी ना भूलने वाली हार मिली। इस मैच में कंगारू टीम के बल्लेबाज भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाजो के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए। पहली पारी में भारत ने 400 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं कमिंस का मानना है कि टीम के बल्लेबाजो की वजह से हार मिली है। इसी बीच कमिंस ने इसे लेकर कहा कि,

"खेल भारत में कई बार यहां बहुत तेजी से आगे बढ़ता है। वो लोग बहुत अच्छा खेले। जब स्पिन हो रही हो तो स्पिनर हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं। रोहित बहुत अच्छा खेले। पहली पारी में विकेट स्पिन हुआ हमने जो रन बनाए थे वह जीतने के लिए कम थे। 100 रन और बनाने चाहिए थे। यहां से शुरुआत करना मुश्किल है लेकिन हमारे तीन-चार खिलाड़ी आउट होकर दूसरी पारी में जल्दी आ गए। जब ​​आप अंदर आए तो बड़ा स्कोर खड़ा किया। मर्फी का प्रदर्शन शानदार था।"

जडेजा पर लगा जुर्माना- Pat Cummins

No description available.

भारत की जीत में अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पहले मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से हर किसी को चौंका के रख दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अश्विन की गेंदबाजी से पार पाने के लिए मैदान पर जमकर अभ्यास किया था। लेकिन, इस पूरे मुकाबले में इस दिग्गज खिलाड़ी का दबदबा रहा। वहीं इस मुकाबले के दौरान वह एक मुसीबत में फंस गए हैं। कमिंस (Pat Cummins) ने इसको लेकर आगे कहा कि,

"ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईसीसी आचार संहिता के अनुसार जडेजा को लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है। उन्होंने पहली पारी के दौरान अंपायर की अनुमति के बिना अपनी बाईं तर्जनी पर एक क्रीम लगाई, और इसके लिए एक डिमेरिट पॉइंट प्राप्त किया, जबकि मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया।"

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा। नागपुर टेस्ट मैच को देखते हुए दूसरा मुकाबला भी बेदद रोमांचक होने वाला है।

ravindra jadeja pat cummins ind vs aus भारतीय क्रिकेट टीम पैट कमिंस IND vs AUS 1ST Test border gavaskar trohpy 2023