IND vs AFG: विश्व कप 2023 का मैच रोमांचक अंदाज़ में खेला जा रहा है. भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG)के बीच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 35 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में लगातार दूसरी जीत हासिल की. वहीं अफगानिस्तान को अपना दूसरा मैच लगातार गवांना पड़ा. हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपने आने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.
IND vs AFG: हशमतुल्लाह शाहिदी
हार के बाद हशमतुल्ला ने भारत की बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
"हमारे मन में था कि भारत की बल्लेबाजी लाइनअप लंबी है, 300 का स्कोर हमारे दिमाग में था लेकिन दुर्भाग्य से हमने बहुत सारे विकेट खो दिए. हम अधिक रन बनाना चाहते थे और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहते थे। बैक-टू-बैक विकेटों के कारण हम अधिक रन नहीं बना सकेहमारे पास सात मैच और बचे हैं, हम उन खेलों का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और इस पर काम करेंगे".
IND vs AFG: हशमतुल्लाह शाहीदी ने खेली कप्तानी पारी
बता दें कि इस मैच में अफगनिस्तान पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. टीम के टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने निराश किया. हालांकि इस मैच में अफगान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 88 गेंद में 80 रनों की पारी खेली थी. वहीं उनका साथ अज़मतुल्लाह जज़ई ने भी बाखूबी दिया. उन्होंने 69 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. हालांकि उनकी पारी काम नहीं आ सकी.
IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार पारी
वहीं 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने इस मैच में 84 गेंद में 131 रनों की पारी खेली. इस पारी में 5 छक्के और 16 चौके शामिल थे. वहीं उनका साथ देने आए ईशान किशन ने भी 47 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा विराट कोहली ने भी 56 गेंद में 55 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए और टीम इंडिया को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें:शिखर धवन की 1 दिन में अचानक बदल गई किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल की जगह खेलेंगे गब्बर
यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, कटी उंगलियों के बावजूद टीम इंडिया के लिए खेल रहा वर्ल्ड कप का हर मैच