एशिया कप 2022 से बाहर हुई टीम इंडिया, लेकिन आखिरी मैच में प्रदर्शन कर इन 3 खिलाड़ियों ने कटा लिया वर्ल्डकप का टिकट

Published - 08 Sep 2022, 06:35 PM

IND vs AFG: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखरी मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया और फिर तेज़ गेंदबाजों की घातक गेंदों का अफगानिस्तान की टीम के पास कोई जवाब नहीं मिला. पूरी टीम 111 रन ही बना पायी. भारत के नाम इस मैच में 101 रन से जीत दर्ज हुई. भारतीय टीम की आज की इस बड़ी जीत में वैसे तो बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी में प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. तो ऐसे में चलिए नज़र डालते है अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ इस बड़ी जीत में अहम योगदान देने वाले तीन खिलाड़ियों पर जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर आगामी टी20 विश्वकप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।

1. विराट कोहली

IND vs AFG - Virat Kohli

किंग कोहली का बल्ला आज जमकर बरसा. कोहली ने लम्बे समय के बाद अपने बल्ले से शानदार शतक लगा कर जीत की कहानी पहले ही लिख दी थी. कोहली ने एशिया कप में लगातार दो अर्धशतक जमाकर फॉर्म में वापसी की थी और इसके बाद एक बार फिर अपने पुराने रंग में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस पारी (IND vs AFG) में उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के भी लगाये. कोहली ने टीम की जीत के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किये है. जिसमें टी20 इंटरनेशनल में वो भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाडी बन गये है.

2. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर आज एक अलग ही रन में दिखाई दिए. पिछले दो मैच में अपनी विकेटो की कमी को भुवी ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ़ घातक गेंदबाजी कर पूरी की. भुवी ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये. पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद उन्होंने अपने अगले ही ओवर में करीम जनत, नजीबुल्लाह ज़ारदान को आउट कर टीम की कमर ही तोड़ दी. और फिर अपने आखरी ओवर में ओमरजाई का विकेट चटका कर मैच में अपने पांच 5 पूरे किये. उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी थी.

3. केएल राहुल

भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने लम्बे समय के बाद टीम में वापसी की है. एशिया कप के अभी तक के मैचों में उनके बल्ले से कोई ख़ास बड़ी पारी देखने को नहीं मिली लेकिन आज राहुल ने अपने आलोचकों का मुंह बंद करते हुए आज अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कोहली के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. राहुल ने 41 गेंदों में 62 रन की पारी खेल अफगानिस्तान (IND vs AFG) के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपनी फॉर्म में वापसी की और टीम को जीत दिलवाई.

Tagged:

Virat Kohli Asia Cup 2022 kl rahul IND vs AFG