IND vs AFG: मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, रोहित शर्मा प्लेइंग-XI से बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
VIDEO: पाक फैंस की कुटाई, तो भारतीयों पर लुटाई जमकर मोहब्बत, आखिरी मैच में दोनों टीमों के दर्शकों ने जीता सबका दिल

IND vs AFG: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में आज यानि 8 सितंबर को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें ग्रुप सटेज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अगले चरण में औंधे मुंह गिरी थी। जिसके बाद फाइनल के दरवाजे दोनों ही टीमों के लिए बंद हो चुके हैं, लेकिन इन सब के बवाजूद क्रिकेट फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद है।

मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस की प्रक्रिया के लिए आए थे। जहां टॉस का सिक्का उछलकर भारतीय कप्तान केएल राहुल अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी के पक्ष में गिरा, जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। IND vs AFG मैच की पहली गेंद ठीक 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी AFG

भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें एशिया कप 2022 में सुपर-4 स्टेज पर बैक टू बैक मुकाबले हारने के बाद बाहर हो चुकी है। भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका से मुंह की खानी पड़ी, तो वहीं अफगानिस्तान को पहले श्रीलंका ने रौंदा और फिर पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में मात दी। अब भारत-अफगानिस्तान अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरने वाली है। इस मैच के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम देने के साथ ही टीम इंडिया 3 बदलावों के साथ उतरी है।

IND vs AFG हेड टू हेड रिकॉर्ड (T20I)

IND vs AFG Match Preview Asia Cup 2022

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) नियमित एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली टीमों में नहीं है। अबतक दोनों देशों की टीमों के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। प्रतिष्ठित एशियाई टूर्नामेंट और टी20 वर्ल्डकप में ही भारत और अफगानिस्तान का 3 सामना हुआ है। तीनों ही मैच जीतकर साफ तौर पर टीम इंडिया का दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहला टी20 मुकाबला साल 2010 में खेला गया था, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2012 और 2021 में टीम इंडिया ने क्रमश: 23 और 66 रनों से अफगानिस्तान को मात दी थी।

IND vs AFG मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

IND vs AFG - Head To Head Asia Cup 2022

भारतीय टीम – केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

अफगानिस्तान – हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद ख़ान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।

IND vs AFG AFGHANISTAN NATIONAL CRICKET TEAM IND vs AFG 2022 Asia Cup 2022 Indian National Cricket team