IND vs AFG: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया और फिर तेज़ गेंदबाजों की घातक गेंदों का अफगानिस्तान की टीम के पास कोई जवाब था. लिहाजा पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 111 रन बना पाई और भारत के नाम इस मैच में 101 रन से जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के बावजूद टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल से बाहर हो जाने की वजह से फैंस ने सोशल मीडिया पर मिला जुला रिएक्शन दिया है.
लगातार दो मैच हार कर फाइनल से हो चुकी है बाहर
भारतीय टीम ने एशिया कप में चैंपियन टीम के तौर पर उतरी थी. टूर्नामेंट की शुरुआत भी टीम ने अच्छे से की. रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दो मैच जीत सुपर 4 स्टेज में अपनी जगह बनायीं. लेकिन इसके बाद टीम एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रही. पहले पाकिस्तान के खिलाफ नजदीकी हार से फाइनल की राह मुश्किल हुई और फिर श्रीलंका के हाथों हार मिलने पर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गयी.
ऐसे में भले ही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर एक बड़ा स्कोर बनाया और फिर अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम को सस्ते में आलआउट कर एक बड़ी जीत हासिल की. लेकिन इस जीत का फायदा कुछ नहीं है क्योकि फाइनल में तो टीम जगह नहीं बना पाई. इसी के चलते भारतीय फैंस टीम को काफी ट्रोल कर रहे है. कोई कह रहा है बड़े मैच में फुस्स छोटे में धमाका, तो कोई यूजर कह रहा है की इन्हें अफगानिस्तान और हांगकांग से ही खिलवाओ बस.
IND vs AFG: सोशल मीडिया पर फैंस जाहिर कर रहे नाराजगी
आज ही सबको फ़ॉर्म में आना था, एक-एक करके पिछले दो मैच से आ गए होते तो बाहर होने की नौबत ना आती। #GOAT #KingKohli #ViratKohli𓃵 #ViratKohli #AsiaCup #AsiaCup2022 #AsiaCupT20 #Caption #KLRahul #Bhubaneswar
— Ankit Kumar Singh @Journalist (@AnkitAnitaSingh) September 8, 2022
India's team is a world class team. Second to none because it can win any match with great margins. But the condition is that both teams should play from india's side. Loll fixed.
— free palestine (@freepal66371204) September 8, 2022
https://twitter.com/baka__mitai/status/1567916890781290496
But what's the use of that "dance" now when the team India is already thrown out of #AsiaCup2022
— Pragmatic Indian ಬಸು (@BasuHugo) September 8, 2022
https://twitter.com/arvind927/status/1567918687742742528
Aaj to models se bhari #TeamIndia jeet hi jaye gi kiyo samne Afghanistan hai dekhna ye hai ki tine run se apni ijat bache gi ye models ki team in ko teamindia in team of models bolna chahiye kiyo ki sare sab models hai player nhi
— Vipul Sharma (@VipulSh15944566) September 8, 2022
Due to King India lost both matches against Srilanka (0) & Pakistan strike rate 120 whereas Indian Team strike rate was 150, he should have scored more than 66 against balls he faced & last over spoilt Indian chances
— Anil J. Chanchani (@chanchani_) September 8, 2022
https://twitter.com/AnitaKotharie/status/1567916532545765378
What's the use..against the weak...remember Afghanis played yesterday against pak... Can current team India can play matches back to back without rest.
— Keith (@bluchains22) September 8, 2022