अफगानिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा को मिली कप्तानी, रोहित-हार्दिक का कटा पत्ता, ऐसी दिखेगी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india probable 15 member squad against afghanistan, ravindra jadeja can got captain

IND vs AFG: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान (IND VS AFG) के खिलाफ घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम? आइए जानते हैं।

IND vs AFG: जून में खेली जानी थी ये सीरीज

team india , ind vs afg, mukesh kumar , afganistan

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG)के बीच यह सीरीज पहले जून में खेली जानी थी। लेकिन भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के चलते अगस्त में होने वाली इस सीरीज को टाल दिया गया है. हालांकि अभी तक इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की बात करें तो इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. इस सीरीज के कारण टीम के सीनियर खिलाड़ी को आराम मिल सकता है. यानी अफगानिस्तान के खिलाफ युवा टीम चुनी जा सकती है।

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है. इसमें युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और रूतुराज गायकवाड़ को मौका मिलने की उम्मीद है। साथ ही कई शानदार खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभालेंगे

publive-image
इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो कप्तान की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के हाथों में हो सकती है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की कमान संभाल सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है।

मालूम हो कि रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपनी सौराष्ट्र टीम की कप्तानी की थी। जबकि उन्होंने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि उनकी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। सीएसके उस सीजन में पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी।

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

टीम इंडिया: रवींद्र जडेजा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, रूतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और वाशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें: LKK vs ITT Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Tamil Nadu Premier League, 2023

team india Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya ravindra jadeja IND vs AFG afghanistan cricket team