IND vs AFG: सुपर 8 का बेहद ही रोमांचक मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला जाएगा,जब दोनों टीमों 20 जून को बारबाडोस में खेलने उतरेंगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 8 का पहला मुकाबला खेलेगी, जबकि राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान लीग चरण में 3 जीत हासिल करने के बाद सुपर 8 में कदम रखेगी. मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. ऐसे में आईए डालते हैं पिच और मौसम विभाग पर एक नज़र...
IND vs AFG : पिच रिपोर्ट पर एक नज़र
- बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मुकाबले की बांउड्री की लंबाई 64-65 मीटर है. जबकि चकौर बाउंड्री 67-68 मीटर है. पिच नए गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है.
- वहीं पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाज़ों को भी फायदा मिलता है. पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को इस पिच पर फायदा होता है. बल्लेबाज़ों के लिए भी ये पिच आसान होती है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज़
- 20 जून को होने वाले मुकाबले में मौसम का मिजाज़ काफी अहम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस दिन 31 डिग्री तापमान रहेगा. बारिश की संभावना 15 फीसदी है यानी मैच के दौरान छिट पुट बारिश देखी जा सकती है.
- वहीं आद्रर्ता 72 फीसदी रहेगी, जबकि हवा 26 कीलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से रहने वाली है. बारिश खेल में खलल पैदा कर सकती है.
IND vs AFG : हेड टू हेड आंकड़ा
- भारत और अफगानिस्तान ने अब तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. इन 8 मैचों में भारत ने पूरी तरह से अपना शिकंजा अफगानिस्तान पर बनाए रखा है.
- भारत ने कुल 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान अभी तक भारत के खिलाफ टी-20 में एक भी मुकाबला जीत नहीं पाया है. 1 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो हुआ है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/कुलदीप यादव.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी