बुमराह की रफ्तार, फिर रोहित-विराट ने मचाया हाहाकार, भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से चटाई धूल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AFG India Beat Afghanistan by 8 wickets world cup 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का कारवां 11 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचा, जहां भारत का सामना अफगानिस्तान (IND vs AFG) से हुआ। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 35 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और अपनी विजय रथ को आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 8 विकेट से मैच (IND vs AFG) पर कब्जा किया।

IND vs AFG: जसप्रीत बुमराह ने बिखेरा अपनी गेंदबाजी का जलवा

IND vs AFG

टॉस जीतकर अफगानिस्तान (IND vs AFG) ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और 50 ओवर में 272 रन का स्कोर बनाया। इस स्कोर में हशमतउल्लाह शहीदी और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई के अर्धशतक का अहम योगदान रहा। इन दोनों के अलावा सभी बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। हशमतउल्लाह शहीदी 80 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने 62 रन बनाए। हालांकि, निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान ने टीम के लिए रन जोड़ने का प्रयास किया।

लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट कर उनके इरादों पर पानी फेर दिया। वह 12 गेंदों पर 16 रन ही बना सके। भारत के लिए सर्वाधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने ली। उन्होंने राशिद खान के साथ-साथ इब्राहिम ज़दरान (22), मोहम्मद नबी (19) और नजीबउल्लाह ज़दरान (2) का विकेट लिया। हार्दिक पंड्या ने दो विकेट झटकाई। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने भारत को एक-एक सफलता दिलाई। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को खाली हाथ वापिस जाना पड़ा।

IND vs AFG: रोहित शर्मा की धुआंधार पारी ने भारत को दिलाई जीत

ind vs afg

अफगानिस्तान द्वारा दिए गए टारगेट को डिफ़ेंड करते हुए भारत ने सिर्फ 35 ओवर में ही जीत जा परचम लहरा दिया। इस मैच को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की धुआंधार पारी के बूते अपने नाम किया। उन्होंने 84 गेंदों का सामना किया और ताबड़तोड़ 131 रन बनाए। रोहित शर्मा की इस पारी में 16 चौके और पांच छक्के देखने को मिले। ईशान किशन 47 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 55 रन का योगदान दिया, जबकि श्रेयस अय्यर 25 रन बना पाए।

भारतीय बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ये कारनामा करने के लिए 19 पारियां ली। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 556 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़ दिया है। उनके नाम 553 छक्के थे।

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG IND vs AFG 2023