IND vs AFG: पहले विराट कोहली लाए तूफान, फिर भुवनेश्वर ने उड़ाये परखच्चे, भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से रौंदा

author-image
Mohit Kumar
New Update
राहुल द्रविड़ ने एशिया कप में शर्मनाक हार की जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, बोले - "सब खिलाड़ियों पर निर्भर करता है"

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) ने आज यानि 8 सितंबर की रात को एशिया कप 2022 का अपना आखिरी मुकाबला खेला। जिसमें भारतीय टीम ने अफ़ग़ानों को बुरी तरह रौंदते हुए 101 रनों के बड़े मार्जिन से जीत हसिल कर ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मोहम्मद नबी ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां विराट कोहली के 71वें शतक के बूते टीम इंडिया ने 212 रन बनाए, वहीं 213 के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरकर सिर्फ 111 रन ही बना सकी।

विराट कोहली ने जड़ा 71वां इंटरनेशनल शतक

Virat Kohli cannot hide his smile after reaching his hundred, Afghanistan vs India, Super 4, Dubai, Asia Cup, September 8, 2022

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम ने इस न्योते को दोनों हाथों से कुबूल किया। IND vs AFG के मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल के साथ विराट कोहली पारी का आगाज करने के लिए आए और इतिहास के पन्नों में उनकी ये पारी शामिल हो गई। राहुल और विराट ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर अपने इरादे साफ कर दिया।

भारत को पहला इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल के रूप में लगा उन्होंने 41 गेंदों में 62 रन बनाए। इसके बाद नंबर-3 पर आए सूर्यकुमार यादव भी बिना कुछ कमाल किए आउट हो गए। लेकिन आज दिन विराट कोहली का था। उन्होंने महज 61 गेंदों का सामना कर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली। जिसके बूते भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।

IND vs AFG: भुवनेश्वर कुमार के पंजे में फंसी अफगानिस्तान, भारत ने 101 रनों से जीता मैच

Bhuvneshwar Kumar dismissing Rahmanullah Gurbaz, Afghanistan vs India, Super 4, Dubai, Asia Cup, September 8, 2022

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। ना तो टीम के सलामी बल्लेबाज कुछ कमाल कर सके और ना ही मध्यक्रम के बल्लेबाज। पिछले कई मुकाबलों में टीम को शानदार शुरुआत दिलवाने वाले हजरतुल्लाह जाजई और रहमानुल्लाह गुरबाजपारी के पहले ओवर में ही बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इनके बाद अगला विकेट करीम जनत का गिरा, जिन्होंने टीम के लिए महज 2 रन जोड़े। टीम ने नजीबुल्लाह (0) को अपने चौथे विकेट के रूप में खोया।
इन चारों ही बल्लेबाजों का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किया। भारत को पांचवीं सफलता अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (7) के रूप में हासिल हुई। इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भुवी ने अजमतुल्लाह ओमरजई (1) को आउट कर अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया और टीम के लिए छठा विकेट लिया। रनों के साथ इब्राहीम जदरान(64) टीम के लिए हाई स्कॉरर रहे। ऐसे बल्लेबाजी के साथ टीम दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में बुरी तरह असफल हुई और सिर्फ 111 रन ही बना पाई। जिसके चलते भारत ने IND vs AFG मैच को 101 रनों के बड़े मार्जिन से जीत लिया।
asia cup IND vs AFG IND vs AFG 2022 Asia Cup 2022