427 दिन बाद वापस आएंगे रोहित-विराट, क्या भारत दे पाएगा अफगानिस्तान को मात, जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AFG: 427 दिन बाद वापस आएंगे रोहित-विराट, क्या भारत दे पाएगा अफगानिस्तान को मात, जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी

वीरवार को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। मोहाली के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी। ऐसे में इस सीरीज के जरिए भारतीय खिलाड़ी इस मार्की टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करना चाहेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि पहले टी20 मैच (IND vs AFG) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में?

IND vs AFG: विराट-रोहित का गरजेगा बल्ला!

IND vs AFG

अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 में वापसी हो गई है। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें एक साल बाद टी20 टीम में जगह दी है। ऐसे में फैंस की नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर होगी। मोहाली में विराट कोहली का प्रदर्शन कमाल का रहा है।

उन्होंने तीन मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 156 की औसत से 156 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, रोहित शर्मा के यहां आंकड़े टी20 में कुछ खास नहीं हैं। तीन मैच में वह 35 रन ही बना पाए हैं। इसलिए दर्शकों को उनसे इस बार अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND vs AFG: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 

भारत और अफगानिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं खेली गई है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों का पांच बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान चार बार टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

हालांकि, अफगानिस्तान क्रिकेट जगत की वो टीम है जिसको कम आंकना मूर्खता होगी। वह विपक्षी टीम को हैरान करने का दमखम रखती है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अफ़गान टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था। ऐसे में भारत और अफगानिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। 

IND vs AFG: पिच रिपोर्ट

IND vs AFG

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच की बात की जाए तो यह बल्लेबाजों के लिए किफायती मानी जाती है। इस मैदान पर काफी उछाल देखने को मिलता है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है।

आउटफील्ड तेज होने की वजह से छक्के-चौकों की बरसात होती है। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी इस मैदान पर जलवा बिखेर सकते हैं। मोहाली में 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है। इसमें से पांच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि दूसरे बल्लेबाजी करते हुए टीम चार मुकाबले अपने नाम कर सकी है।

IND vs AFG: वेदर रिपोर्ट

IND vs AFG

भारत में सर्दी का मौसम आ गया है। कुछ इलाकों में भारतीयों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में शीतलहर और कोहरे ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है। मोहाली भी उन्हीं शहरों में से एक है।

ऐसे में अगर पहले मुकाबले के दौरान मौसम की बात की जाए तो मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जनवरी को मोहाली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। नमी 63 प्रतिशत होगी और हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है और मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। 

भारत की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team IND vs AFG IND vs AFG 2024