IND vs AFG: दिल्ली की पिच पर बरसेंगे रन, या बारिश डालेगी रंग में भंग, 50 नहीं बल्कि सिर्फ इतने ही ओवर का होगा मैच!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले में बिगड़ सकता है मौसम, यहां जानें  कैसा रहेगा पिच और मौसम रका हाल

विश्व कप 2023 का 11वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोमों टीमें मैदान पर पहुंच चुकी है. यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी दोनों काफी तगड़ी है.

जिसकी वजह से दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इस मैच से पहले फैंस बारिश को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान है तो हम आपकी इस शंका को अभी दूर किए देते हैं कि इस मैच में बारिश मैच में खलल डालेगी या नहीं?

IND vs AFG : ऐसा होगा मौसम का मिजाज

publive-image Delhi weather report

बुधवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का आमना-सामना होगा. इस मैच के वैदर को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि 11 अक्टूबर को दिल्ली का मौसम काफी साफ रहने वाला है. हालांकि हलके-भुलके बादल देखने को मिल सकते हैं. जिनसे मैच को कोई खतरा होने वाला नही हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने की कोई गुंजाइश नहीं हैं. हालांकि बारिश होने के आसार 0 फीसद है. यह सिर्फ एक अनुमान है जो बढ़ और घट भी सकता है. जबकि बुधवार को यहां का तापमान दोपहर 35 डिग्री लेकर शाम को 22 डिग्री तक जा सकता है.  जिसकी वजह से दोपहर में फिल्डिंग करने वाली टीम को गर्मी का सामना पड़ेगा. जबकि हवाए 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

दिल्ली की पिच पर होगी चौके-छक्कों की बरसात

publive-image Delhi pitch report

दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. यहां गेंदबाजों को काफी मार पड़ती है. यह पिच बैटर्स के लिए काफी अनुकूल मानी जाती रही है. अरुण जेटली स्टेडियम में यह विश्व कप का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर मुकाबला खेला गया था. जहां दोनों पारियों में 750 से ऊपर रन बने थे.

इससे एक बात साफ कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के मैच में रनों की बौछार हो सकती है. क्योंकि इस मैदान की बाउंड्री छोटी है. जहां गेंदबाज आसानी से रन बटौर सकते हैं. बता दें कि कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पसंद कर सकते हैं. क्योंकि दूसरी पारी में ओस का सामना करना पड़ता है. जहां गेंदबाजों बॉलिंग करने मे दिक्कत आती है.

यह भी पढ़ें: बुरी खबर: शुभमन गिल वर्ल्ड कप से 2023 हुए बाहर! BCCI ने अब इन 2 खिलाड़ियों को भेजा बुलावा, 21 साल का युवा भी करेगा डेब्यू

Rohit Sharma IND vs AFG World Cup 2023 IND vs AFG 2023