IND vs AFG: एशिया कप की उम्मीदों को पंख देने के लिए रोहित शर्मा बदलेंगे स्ट्रैटजी, प्लेइंग-XI में इन 4 खिलाड़ियों पर दांव लगाकर जीतेंगे खिताब!

Published - 07 Sep 2022, 12:36 PM

India Predicted Playing XI Against afghanistan in World Cup 2023

भारत 8 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेलेगा। भारत अपने दोनों सुपर-4 मैच पाकिस्तान और श्रीलंका से हार चुका है। जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी हाल में बड़े अंतर से इस मुकाबले में जीत हासिल करने की जरूरत है।

दोनो मुकाबलों में ही टीम गेंदबाजी में फ्लॉप नजर आई। ऐसे में अब अफगानिस्तान के खिलाफ जीतकर रोहित शर्मा अपने संयोजन को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखेंगे। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग-XI क्या हो सकती है....

ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

अफगनिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए मैदान पर खुद रोहित शर्मा उतरेंगे। रोहित विश्वभर में गेंदबाजी आक्रमण को तबाह करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि एशिया कप के शुरुआती दो तीन मुकाबलों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन वह श्रीलंका के खिलाफ 41 गेंदों में 72 रन बनाकर फॉर्म में लौटे। मगर उनकी यह फॉर्म टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब हुई। वहीं उनका साथ देने के लिए मैदान पर केएल राहुल आएंगे।

जिम्बाब्वे सीरीज के जरिए वापसी करने वाला यह खिलाड़ी इस वक्त आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहा है। एशिया कप के अब तक के खेले गए मुकाबलों में यह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद कप्तान इन पर भरोसा जता रहे हैं। ऐसे में राहुल का अगले मुकाबले में खेलना तय है और इसी के साथ कप्तान को उम्मीद होगी कि वह अपनी फॉर्म में वापसी करें।

IND vs AFG भिड़ंत में ये खिलाड़ी आ सकते हैं मध्यक्रम में नजर

Virat Kohli

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत (IND vs AFG) की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आ सकते हैं। विराट भले ही श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मैच में दिलशान मदुशनाका की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे, लेकिन उन्होंने अब तक टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैच टीम के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियों के साथ 154 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

सूर्या अपनी दमदार बल्लेबाजी की वजह से टी20 बल्लेबाजी के लिए दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। यह बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाना जाता है और यही वजह है कि यह चंद ही गेंदों में मैचों का रुख बदल देता है। वहीं, पांचवें नंबर पर हिटमैन हार्दिक पांड्या को भेज सकते हैं। पाक के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में तो यह हरफनमौला खिलाड़ी कमाल का रहा था, लेकिन उसके बाद यह लय भटक गया। जिसके बाद अब कप्तान को उम्मीद होगी की वह अपना वही रौद्र रूप अफगानियों के खिलाफ भी दिखाए।

फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं ये बल्लेबाज नजर

अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर और विकेटकीपर शामिल कर सकते हैं। वह मैच में पंत को रिप्लेस कर सकते हैं। दाहिने घुटने की चोट ने रवींद्र जडेजा को एशिया कप बीच में ही छोड़ना पड़ा। जिसके बाद अक्षर पटेल, जिन्हें शुरू में स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था, उनको भारत के मुख्य दस्ते में जड्डु की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया।

हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हुड्डा के फ्लॉप हो जाने के बाद रोहित उन्हें ड्रॉप कर अक्षर को टीम में जगह दे सकते हैं। अक्षर बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी सहयोग देने का दमखम रखते हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर फिनिशर खेल सकते हैं।

IND vs AFG भिड़ंत में इन खिलाड़ियों से रोहित करवा सकते हैं गेंदबाजी

अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) रोहित शर्मा के पास बतौर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर मौजूद हैं। क्योंकि दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित हुई है, ऐसे में कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ ज्यादा पेसर रखना नहीं चाहेंगे। वहीं, स्पिनर्स के रूप में टीम के पास रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल का विकल्प होगा।

इनके अलावा अक्षर पटेल भी टीम के लिए बतौर स्पिनर काम आ सकते हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टीम की गेंदबाजी इकाई बेहद ही खराब नजर आई है। जिसके बाद टीम अपनी गेंदबाजी में सुधार लाने की कोशिश करेगी और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी का नजराना पेश करेगी।

IND vs AFG मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर।

Tagged:

Asia Cup 2022 Rohit Sharma IND vs AFG 2022 IND vs AFG
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर