रोहित शर्मा की इस चाल ने अफगानिस्तान के अरमानों पर फेरा पानी, भारत ने डबल सुपर में दर्ज की जीत, बिश्नोई बने हीरो

author-image
Mohit Kumar
New Update
रोहित शर्मा की इस चाल ने अफगानिस्तान के अरमानों पर फेरा पानी, भारत ने डबल सुपर में दर्ज की जीत, बिश्नोई बने हीरो

IND vs AFG: क्रिकेट के इतिहास में कई अतरंगी मैच देखे गए हैं, 17 जनवरी की रात भी हमेशा क्रिकेट के चाहने वालों को याद रहने वाली है। क्योंकि इस दिन इतिहास का पहला डबल सुपर खेला गया जिसमें भारत ने यादगार जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में वापसी ऐतिहासिक साबित हो चुकी है।

14 महीने के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में आए हिटमैन ने अफगानिस्तान को 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी। साथ ही 17 जनवरी की रात को खेले गए आखिरी मैच में 121 रन की धुआंधार पारी खेल जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई।

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बूते 212 रन बनाये। जिसके जवाब में मेहमान अफगानिस्तान ने भी तगड़ी लड़ाई लड़ी और मैच टाई करवाया। अंत में 1 नहीं बल्कि 2 सुपर ओवर के जरिए नतीजा सुनिश्चित किया गया।

रोहित शर्मा ने जड़ा 5वां T20 शतक

Rohit Sharma's hundred powered India to 212, India vs Afghanistan, 3rd T20I, Bengaluru, January 17, 2024

14 महीने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में वापसी की, पहली 2 पारियों में बिना खाता खोले आउट हो जाने के बाद भारतीय कप्तान पर तमाम सवाल खड़े हो गए थे। लेकिन उन्होंने सभी सवालों का जवाब अपनी 121 रनों की पारी से दे दिया। 22 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत ने यशस्वी जायसवाल(4), विराट कोहली(0), शिवम दुबे(1) और संजू सैमसन(0) के रूप में 4 विकेट गंवा दिए थे। महज 22 रन के संयुक्त स्कोर पर ये सभी बल्लेबाज पवेलियन में थे।

अफगानिस्तान के गेंदबाज लगातार शॉर्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को टेस्ट कर रहे थे। ऐसे में रोहित शर्मा ने आखिर तक नाबाद रह कर 69 गेंदों के भीतर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 121 स्कोर हासिल कर लिया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के देखने को मिले। रोहित की पारी की सबसे बेहतरीन बात ये रही कि उन्होंने पहली 30 गेंदों में 28 रन बनाये और इसके बाद विस्फोट कर दिया। इसके साथ ही भारतीय कप्तान टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रिंकू सिंह ने खेली 69 रन की धुआंधार पारी

Rinku Singh smashed an unbeaten 69 off 39, India vs Afghanistan, 3rd T20I, Bengaluru, January 17, 2024

रोहित शर्मा का साथ निभाते हुए रिंकू सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। निचले क्रम में आकर लगातार रन बना रहे इस खिलाड़ी ने बैंगलोर में भी मुश्किल परिस्थिति में आकर मात्र 39 गेंदों में 69 रन जड़ डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले।

मजेदार बात ये रही कि करीम जनत के द्वारा डाले गए 20वें ओवर में रिंकू ने 3 छक्के जड़े और भारत को 212 रन के स्कोर पर पहुंचाया। 22 पर 4 विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच 190 रन की साझेदारी हुई जो भारतीय टीम के लिए टी20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है।

अफगानिस्तान के आड़े आए वाशिंगटन सुंदर

Washington Sundar picked up two wickets in two balls in his second over, India vs Afghanistan, 3rd T20I, Bengaluru, January 17, 2024

213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने भी ईंट का जवाब पत्थर से देने का पूरा प्रयास किया। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 93 रन की साझेदारी हुई। जिसने मेहमानों को रनचेज में आगे बढ़ने का मौका दिया। लेकिन कुलदीप ने 11वें ओवर में गुरबाज को चलता कर पहला झटका दे दिया।

इसके बाद 13वें ओवर में जादरान भी स्टंप आउट हुए। अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 16 गेंदों में 34 रन बनाकर जीतने की उम्मीद जताई, लेकिन एक बार फिर सुंदर ने 17वें ओवर में आकर उन्हें आउट कर दिया। लेकिन गुलबदिन ने दूसरे छोर से हर नहीं मानी, उन्होंने 23  गेंदों में नाबाद 55 रन बनाकर मुकाबले को टाई करवाया। जबकि आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी।

पहला सुपर ओवर हुआ टाई

अफगानिस्तान की ओर से पहले सुपर ओवर में गुलबदीन नाइब और रहमानुल्लाह बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। पहली गेंद पर ही गुलबदीन रन आउट हुए थे। इसके बाद मोहम्मद नबी और अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए। भारत की ओर से मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे, 16 रन के जवाब में भारत ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ जाने का फैसला लिया।

रोहित शर्मा ने 2 छक्के जड़े लेकिन इसके बावजूद सुपर ओवर टाई हो गया। आखिरी गेंद पर भारत को 2 रन की जरूरत थी, कप्तान ने खुद को बाहर कर रिंकू को तेज गति से रन पूरे करने के लिए मैदान पर उतारा। लेकिन गेंद यशस्वी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के पास चली गई और सिर्फ 1 रन ही हो सका।

दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा की चाल हुई कामयाब

दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी की, इस बार रोहित शर्मा के साथ रिंकू सिंह आए। रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा और अगली गेंद पर चौका। तीसरी गेंद पर कप्तान ने रिंकू को सिंगल दिया जो कि अपनी पहली गेंद पर ही आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन आए और उन्होंने फुल टॉस को मिस कर दिया। रोहित शर्मा स्ट्राइक लेने के चक्कर में आउट हुए, लिहाजा भारत की पारी 11 रन पर सिमट गई। वहीं 12 रनों का बचाव करते हुए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

यह भी पढ़ेंरोहित शर्मा ने शतक के बावजूद क्यों नहीं उतारा हेल्मेट, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम, VIDEO हुआ वायरल

Rohit Sharma IND vs AFG Rinku Singh