रोहित शर्मा के इस दांव ने अफगानिस्तान का किया काम-तमाम, भारत की 47 रनों से बड़ी जीत, सूर्या-बुमराह ने जमाया रंग

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AFG: रोहित शर्मा के इस दांव ने अफगानिस्तान का किया काम-तमाम, भारत की 47 रनों से बड़ी जीत

IND vs AFG: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विजयरथ पर सवार है, ग्रुप स्टेज में अविजित रहने के बाद अब आज यानि 20 जून को सुपर-8 के मैच में भी टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार आमने-सामने आई, रोहित-विराट के फ्लॉप होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के बूते भारत ने 182 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके जवाब में अफ़ग़ान बुरी तरह से लड़खड़ाए और सिर्फ 134 रन ही बना सके।

रोहित-विराट एक बार फिर हुए फेल

  • रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी अबतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल नहीं कर पाई। टूर्नामेंट में अबतक दोनों की सर्वाधिक साझेदारी सिर्फ 22 रन की है।
  • अफगानिस्तान के खिलाफ तो 11 रन पर ही पहला विकेट गिर गया, रोहित शर्मा(8) बड़ा शॉट खेलने की फिराक में आउट हुए।
  • फजलहक फरुकी ने उन्हें राशिद के हाथों कैच आउट करवाया। ऋषभ पंत ने अपने जाने माने अंदाज में पलटवार करना शुरू किया।
  • लेकिन राशिद खान ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें अपनी गूग्ली में फंसाकर LBW कर दिया।
  • विराट कोहली एक छोर पर टिके थे, लेकिन उनकी पारी का प्रभाव कुछ खास नहीं रहा।
  • इससे पहले 3 पारियों में 5 रन बनाने वाले कोहली ने अपना समय लिया लेकिन फिर अपना विकेट गंवाकर चले गए, उन्होंने 24 गेंदों में 24 रन बनाए।
  • 62 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत ने 3 विकेट गंवा दिए।

IND vs AFG: सूर्या-हार्दिक ने संभाला मोर्चा

  • मिडल ऑर्डर का टेस्ट हुआ तो शिवम दुबे फिर फेल हुए, 7 गेंदों में उन्होंने 10 रन बनाए।
  • राशिद खान ने उन्हें पिछले पैर पर धकेल कर LBW कर दिया। लगातार विकेटों के पतन के बीच सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला।
  • दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी में सूर्या ज्यादा आक्रामक रूप में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
  • वर्ल्ड के नंबर-1 बल्लेबाज ने 28 गेंदों में 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
  • उनका साथ देते हुए हार्दिक ने भी 32 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके चलते भारत ने 181 रन बोर्ड पर लगाए।
  • इसके बीच भी राशिद खान अपनी जादूगरी कर गए, उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

71 रन पर अफ़ग़ान टीम ने गंवाए 5 विकेट

  • 181 के रनचेज में अफगानिस्तान पहले ओवर के अलावा किसी भी मोड़ पर टीम इंडिया से आगे नजर नहीं आया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ पहली 6 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 13 रन जड़ दिए थे।
  • लेकिन फिर जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ही ओवर में आकर पहली गेंद पर उन्हें गति में परिवर्तन करते हुए विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवा दिया। गुरबाज के आउट हो जाने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई।
  • इब्राहीम जादरान को 6 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों जीवनदान मिला, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए। अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया।
  • हजरतुल्लाह जजई(2), गुलबदीन नाइब(17), अजमतुल्लाह ओमरजाई(26) शुरुआत पाने के बावजूद आउट हुए। 71 रन के स्कोर पर आधी अफगानिस्तान टीम पवेलियन में थी।

IND vs AFG: जसप्रीत बुमराह रहे हीरो

  • 15 ओवर के बाद अफ़ग़ान टीम सिर्फ 101 रन ही बना पाई, यानि की 5 ओवर में 81 रन की दरकार थी।
  • यहां से नतीजा सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गया। वहीं अगले 40 रन के भीतर अफगानिस्तान ने 4 विकेट गंवा दिए।
  • भारत की गेंदबाजी के सबसे बड़े हीरो एक बार फिर जसप्रीत बुमराह साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
  • उनका साथ देते हुए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए, 18वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैट्रिक पर भी थे।
  • इसके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी 1-1 विकेट मिला।

IND vs AFG: रोहित शर्मा का ये दांव कर गया काम

  • रोहित शर्मा ने इस मुकाबले (IND vs AFG) में मोहम्मद सिराज को बाहर किया था, ऐसे में उनके पास पावरप्ले में 1 गेंदबाज की कमी थी।
  • जिसको कप्तान ने अक्षर पटेल से पूरा किया, पटेल ने पहले 6 ओवर में 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: गौतम गंभीर नहीं, बल्कि राहुल द्रविड़ का जिगरी दोस्त बना टीम इंडिया का हेडकोच, जिम्बाब्वे दौरे से संभालेगा जिम्मेदारी

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs AFG Suryakumar Yadav T20 World Cup 2024