53 चौके-15 छक्के, रोहित शर्मा के बल्ले ने दिल्ली में तबाही मचाई, तो नवीन-विराट की खत्म हुई लड़ाई, भारत ने 8 विकेटों से मारी बाजी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs AFG Highlights: 53 चौके-15 छक्के, रोहित शर्मा के बल्ले ने दिल्ली में तबाही मचाई, तो नवीन-विराट की खत्म हुई लड़ाई

IND vs AFG Highlights: भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का मैच नंबर 9 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में अफनिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला अफगनिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी को महंगा पड़ा. भारत ने इस मैच को 8 विकेट शेष रहते ही अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने अफगानी गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. आइए डालते हैं इस मैच की हाइलाइट्स पर एक नज़र...

IND vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने बनाए थे 272 रन

IND vs AFG (9)

अफगान की धीमी शुरुआत

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगनिस्तान की शुरुआत काफी धीमी रही. 3.4 ओवर में ही भारत ने अपना पहला रिव्यू गवां दिया.

IND vs AFG Highlights: बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

भारत को तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पहली सफलता दिलाई. उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम ज़रदान को 22 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया.

अफगान को लगा दूसरा झटका

12.4 ओवर में ही अफगान टीम को दूसरा झटका लगा. बर्थ-डे बॉय हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ को 21 रन के स्कोर पर चलता किया.

13.1 ओवर में मिला तीसरा झटका

2 गेंद बाद अफगान को तीसरा झटका लगा. शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को पवेलियन लौटाया.

जडेजा ने अफगान को दिया तोहफा

21.1 ओवर में रविंद्र जडेजा ने नो गेंद डाला, जिसमें उन्हें चौका पड़ा. हालांकि फ्री हिट पर शाहीदी बड़ा शॉट नहीं खेल सके.

अज़मतुल्लाह जज़ई ने पूरा किया अर्धशतक

32वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर 2 रन लेकर जज़ई ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

35वें ओवर में बर्थ डे बॉय को मिली दूसरी सफलता

हार्दिक पांड्या ने 34.2 ओवर में खतरनाक दिख रहे अज़मतुल्लाह को पवेलियन लौटाया.

कुलदीप को मिली पहली सफलता

फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने 42.4 ओवर में कप्तान शाहीदी को पवेलियन लौटाया. उन्होंने 80 रनों की पारी खेली.

IND vs AFG Highlights: बुमराह को मिली दूसरी सफलता

44.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नजीबउल्लाह को 2 रनों के स्कोर पर आउट किया

मोहम्मद नबी ने किया निराश

45वें ओवर में बुमराह ने मोहम्द नबी को चलता किया

IND vs AFG: भारत ने हासिल किया लक्ष्य

IND vs AFG (10)

रोहित शर्मा और ईशान किशन का कमाल

रोहित शर्मा ने और ईशान किशन ने भारत को तबाड़तोड़ शुरुआत दिलाई

रोहित के नाम बड़ी उपलब्धि

4.2 ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर विश्व कप 2023 में अपना 1000 रन पूरा किया.

7.4 ओवर में रोहित का अर्धशतक

रोहित शर्मा ने आक्रमक अंदाज़ में 7.4 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारत ने 100 रन किया पूरा

रोहित और ईशान की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने 100 रन केवल 11.5 ओवर में ही पूरा कर दिया.

IND vs AFG Highlights: हिटमैन ने जड़ा शतक

रोहित शर्मा ने केवल 17.1 ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने विश्व कप में अपना 7वां शतक जमाया.

अफगान को मिला पहली सफलता

18.4 ओवर में अफगान को पहली सफलता मिली. उन्हें राशिद खान ने 47 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया.

हिटमैन भी लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी का अत हुए. फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. भारतीय कप्तान 84 गेंद में 131 बनाकर पवेलियन लौटे.

विराट और नवीन के बीच हुई दोस्ती

25 ओवर के बाद ओवर में विराट कोहली और नवीन-उल-हक ने एक दूसरे को गले लगाया.

श्रेयस ने जड़ा लंबा छक्का

रोहित के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 101 मिटर लंबा छक्का जड़ा. विश्व कप 2023 का ये अब तक का सबसे लंबा छक्का रहा

IND vs AFG Highlights: विराट ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने 34.5 ओवर में 50 रन पूरा किया. उन्होंने विश्व कप का 8वां अर्धशतक बनाया और चौका मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की 1 दिन में अचानक बदल गई किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल की जगह खेलेंगे गब्बर

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, कटी उंगलियों के बावजूद टीम इंडिया के लिए खेल रहा वर्ल्ड कप का हर मैच

team india IND vs AFG World Cup 2023