IND vs AFG: अफगानिस्तान टीम 140 करोड़ भारतीय फैंस के अरमानों पर फेरेगी पानी? हेड टू हेड रिकॉर्ड से जानिए किसका पलड़ा है भारी

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AFG - Head To Head Asia Cup 2022

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान एशिया कप 2022 में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है। फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की होड़ में दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो का है, हालांकि अफगानिस्तान को आज यानि 7 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भी मैदान में उतरना है। वहीं भारत को जीत के बवाजूद अपने कारवां को जारी रखने के लिए बाकी टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा।

भारत और अफगानिस्तान अपने आप को टूर्नामेंट में प्रासंगिक रखने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है। जिसके चलते इस मुकाबले पर भी क्रिकेट प्रेमियों की नजर टिकी हुई है, आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच अबतक हुई टी20 भिड़ंत में कौन आगे हैं और अबकी बार कौन बाजी मार सकता है।

IND vs AFG हेड टू हेड (T20I)

IND vs AFG T20 Head to Head Records | India vs Afghanistan T20I Stats | Abu Dhabi T20I - The SportsRush

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) नियमित एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली टीमों में नहीं है। अबतक दोनों देशों की टीमों के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। प्रतिष्ठित एशियाई टूर्नामेंट और टी20 वर्ल्डकप में ही भारत और अफगानिस्तान का 3 सामना हुआ है। तीनों ही मैच जीतकर साफ तौर पर टीम इंडिया का दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहला टी20 मुकाबला साल 2010 में खेला गया था, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2012 और 2021 में टीम इंडिया ने क्रमश: 23 और 66 रनों से अफगानिस्तान को मात दी थी।

कांटे की टक्कर में भारतीय टीम मार सकती है बाजी

Asia Cup 2022: Team India can reach the final even after 2 consecutive defeats, know the complete equation

हेड टू हेड के रिकॉर्ड के मुताबिक साफ तौर पर भारतीय टीम अफगानिस्तान से आगे हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक भारत के खिलाफ अफ़गान टीम को जीत नहीं मिली है। लेकिन एशिया कप 2022 में इस टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। खासकर बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी के हालिया फॉर्म के मुताबिक भारत को मोहम्मद नबी की इस टीम को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

वहीं इस मुकाबले में पिच भी अहम किरदार निभा सकती है, जोकि राशिद खान और मुजीब उर रहमान को अतिरिक्त मदद प्रदान करेगी। हालांकि दूसरी ओर बैक टू बैक मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया भी पुख्ता तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। जिसके चलते कांटे की टक्कर होना लाजमी है, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले 3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर उनका बल्ला चलता है तो भारत का जीतना तय है।

IND vs AFG मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

IND vs AFG

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल।

अफगानिस्तान - हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद ख़ान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।

IND vs AFG IND vs AFG 2022 Asia Cup 2022