भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 11 जनवरी को 3 मैचों की टी20 सीरीज पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. जबकि अफगानिस्तान की तरफ इब्राहिम जारदान कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि गुरूवार को मोहाली का मौसम कैसा रहने वाला है? कहीं वारिश तो नहीं कर देगी मैच का मचा किरकिरा?
IND vs AFG: मोहाली में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मोहाली में खेले जानें वाले भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच पहले टी20 मुकाबले में वैदर को लेकर कोई घबराने वाली बात नहीं है. गुरूवार को यहा का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मैदान पर खिलखिलाती धूप देखने को मिल सकती है. बता दें कि अधिकतम तापमान 12 और न्यनतम 7 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाए 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी. हालांकि रात में दोनों टीमों को कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन पीसीए मैनेजमेंट ओस से निपटने के लिए मैदान पर एस्पा केमिकल छिड़क रहा है.
IND vs AFG पिच रिपोर्ट
पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में बनी पित की बात करें तो वह बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. इस पिच पर अधिक उछाल देखा गया है. जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. जिसका पूरा फायदा उठाते हुए बैटर्स खूब रन बटौर सकते हैं और इस मैदान का आउटफिल्ड काफी तेज है. यहां बल्लेबाज आसानी से टाइम कर चौका बटौर सकते हैं. बता दें कि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कोई खास नहीं है. यहां भारत ने 4 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 1 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़े: भारत का दूसरा पृथ्वी शॉ बनने जा रहा है ये खूंखार खिलाड़ी, अय्याशी के चक्कर में करियर हुआ बर्बाद