बड़ी खबर: IND vs AFG मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में लगी भयानक आग, मुकाबले पर मंडराया खतरा

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AFG - Fire in Dubai International Stadium

IND vs AFG: एशिया कप 2022 के सुपर-4 चरण में आज यानि 8 सितंबर को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला खेला जाना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस बड़े मैच के लिए सभी प्रकार के बंदों बस्त को अंजाम दे दिया गया था। शाम 7:30 बजे से मैच की शुरुआत भी होने वाली है। लेकिन इस बीच खबर है की मुकाबले के शुरू होने से चंद घंटों पहले ही दुबई स्टेडियम में भयानक आग लग गई है। जिसके बाद भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) मैच पर भी खतरा मंडराने लगा है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में लगी आग

Dubai International Stadium

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप 2022 का आयोजन अबतक शानदार तारीके से हुआ है। टूर्नामेंट के सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए हैं। प्रतियोगिता अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुकी है। जहां भारत और अफगानिस्तान ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरने वाली है।

लेकिन इस मैच से पहले खबर है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भयानक आग लग गई है। जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी भी मच गई है, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन स्टेडियम में आग लगने से भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) मैच के आयोजन पर खतरा मंडराने लगा है। आग किस वजह से लगी है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी है भारत और अफगानिस्तान

IND vs AFG Match Preview Asia Cup 2022

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें एशिया कप 2022 में सुपर-4 स्टेज पर बैक टू बैक मुकाबले हारने के बाद बाहर हो चुकी है। भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका से मुंह की खानी पड़ी, तो वहीं अफगानिस्तान को पहले श्रीलंका ने रौंदा और फिर पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में मात दी। अब भारत-अफगानिस्तान अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरने वाली है। लेकिन देखना होगा कि स्टेडियम में आग लगने के बाद स्थिति के अनुसार मुकाबला होता है या नहीं।

IND vs AFG मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI 

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल।

अफगानिस्तान – हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद ख़ान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।

IND vs AFG IND vs AFG 2022 Asia Cup 2022