अफगानिस्तान का टीम इंडिया के साथ खेलने का सपना हुआ चकनाचूर, अचानक BCCI ने इस वजह से एक्शन लेते हुए रद्द की सीरीज 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AFG BCCI postponed Afghanistan Series

जून में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले भारत बनाम अफगानिस्तान सीरीज (IND vs AFG) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 7 जून से 11 जून तक के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लंदन के द ओवल ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेलना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा समेत टीम के खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक देने का फैसला किया है। जिसके चलते अफगानिस्तान सीरीज (IND vs AFG) पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

IND vs AFG सीरीज पर बीसीसीआई ने लिया बड़ा एक्शन

ind vs afg

साल 2023 की शुरुआत से ही भारतीय क्रिकेट टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है। वहीं, तीन महीने आईपीएल 2023 में शिरकत करने के कुछ दिनों बाद ही भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने जा रहे हैं। 7 जून से 11 जून तक के बीच ये मैच होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को रेस्ट देने का फैसला किया है। खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद लंबे समय के लिए क्रिकेट नहीं खेलगी। इस वजह से IND vs AFG सीरीज स्थगित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बोर्ड ने विकेटकीपर को बनाया कप्तान

इस वजह से हो सकती है IND vs AFG सीरीज स्थगित

ind vs afg

इनसाइड स्पोर्ट्स के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने IND vs AFG सीरीज को लेकर खुलासा किया कि ,

"वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जाएगा। हालांकि, हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि अफगानिस्तान के साथ सीरीज को किसी तरह सेट किया जाए, किसी तरह शेड्यूल को तैयार किया जाए, लेकिन यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि भारत-अफगानिस्तान सीरीज हो। भारत-अफगानिस्तान सीरीज में वेस्टइंडीज दौरे के अलावा ब्रॉडकास्टर्स की समस्या सामने आ रही है। इस वजह से हम खिलाड़ियों को ब्रेक देने के मूड में है।" 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए होंगे भारतीय खिलाड़ी रवाना

ind vs afg

बहरहाल, खबर है कि जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी। जहां टीम को दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। इसके अलावा तीन एकदिसवीय मैच और पांच टी20 मैच का भी आयोजन किया गया है। हालांकि, इस दौरे के लिए अब तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों की माने तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी 12 जून से 11 जुलाई तक ब्रेक पर होंगे। लिहाजा, इसके बाद ही टीम वेस्टइंडीज जाएगी।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, सामने आया बड़ा अपडेट

bcci Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG afghanistan cricket team WTC Final 2023 IND vs AFG 2023