अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए BCCI ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट की 1 साल बाद हुई वापसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए BCCI ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट की 1 साल बाद हुई वापसी

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज (IND vs AFG) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस सीरीज से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या चोटिल होने की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है।

IND vs AFG: रोहित शर्मा की हुई टी20 टीम में वापसी

IND vs AFG: Rohit Sharma

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा लंबे समय से टी20 क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। इस प्रारूप में उन्हें आखिरी बार साल 2022 में खेले हुए देखा गया था। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा ने अंतिम बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इसके बाद से ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना ली थी। हालांकि, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बनना चाहते हैं।

ऐसे में उनकी इस इच्छा को तरजीह देते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने हिटमैन को टीम में जगह दी और कप्तान नियुक्त किया। उनके अलावा विराट कोहली और शिवम दुबे को भी अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टीम का हिस्सा बनाया गया है। दूसरी ओर, टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को वर्कलोड के चलते आराम दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND vs AFG: तीन मुकाबलों में होगी दोनों टीम आमने-सामने

IND vs AFG

गौरतलब है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 सीरीज के लिए भारत दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा, जिसका गवाह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इसके बाद 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम दूसरे टी20 मैच के लिए आमने-सामने होगी।

सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 17 जनवरी में खेला जाना है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस भिड़ंत का आयोजन होगा। इसी के साथ बताते हुए चले कि भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG IND vs AFG 2024