एशिया कप 2022 में चल रहे राउंड-4 का पांचवां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 8 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद नवी आमने- सामने होंगे. हालांकि पिछले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम की टूर्नामेंट के फाइनल राह तोड़ा मुश्किल हो गई है, उसके बावजूद भी रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. चलिए इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं जो पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं!
IND vs AFG: रोहित शर्मा और लोकेश राहुल
टीम इंडिया इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने ओपनिंग क्रम में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेंगी. इस लिहाज से स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि दोनों खिलाड़ी पिछले दोनों मुकाबले में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि दोनों बल्लेबाज इस मुकाबले अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर रन बनाएंगे.
वैसे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी अपने पिछले तीनों मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए है. राहुल इंजरी के बाद अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. एशिया कप में राहुल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 0, 6, 36 रन की पारियां खेली हैं.लोकेश राहुल तीनों पारियों में 50 रन का आकड़ा भी नही पार कर पाए. जबिक हिटमैन ने लंका के खिलाफ 41 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और रहमानुल्लाह गुरबाज
अफानिस्तान की टीम एशिया कप 2022 में अच्छी लय में नजर आ रही है. हालांकि एशिया कप 2022 में चल राउंड-4 में उसका सामना बड़ी टीमें से होने जा रहा है. जिसमें उनके बल्लेबाजों का असली इम्तिहान तो अब शुरू होगा. वही अच्छी फॉर्म मे चल रहे हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (Hazratullah Zazai)और रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को ही भारत के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलता हुए देखा जा सकता है. ये ओपनिंग जोड़ी अफगानिस्तान को लगातार शुरूआत में रन बना कर दे रही है.
एशिया कप में बतौर सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और रहमानुल्लाह गुरबाज की खास बात यह रही है कि उन्होंने जल्दी अपना विकेट नहीं गिरने दिया है. यही कारण है कि ये ,सलामी जोड़ी हर टीम के खिलाफ रन बना रही है. ऐसे में भारतीय गेंदबाज इन बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने की सोचेंगे. नहीं तो ये दोनों खिलाड़ी इंनिंग को बिल्ड करने में माहिर है,