इन 4 खिलाड़ियों के बूते अफगानिस्तान करेगी भारत की नाक में दम, दिल्ली के मैदान में होगा बड़ा फेरबदल

Published - 10 Oct 2023, 10:29 AM

IND vs AFG: इन 4 खिलाड़ियों के बूते अफगानिस्तान करेगी भारत की नाक में दम, दिल्ली के मैदान में होगा बड़...

IND vs AFG: विश्व कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमों का ये दूसरा मुकाबला होगा. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था वहीं अफगानिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान भारत (IND vs AFG) के खिलाफ निश्चित रुप से बड़ा उलटफेर करना चाहेगा और इसलिए वो एक मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है. आईए देखते हैं अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI.

ऐसा हो सकता है बैटिंग ऑर्डर

Rahmanullah Gurbaz
Rahmanullah Gurbaz

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान करते हुए दिख सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इन दोनों ने पहले विकेट के 47 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. तीसरे नंबर पर रहमत शाह और चौथे नंबर पर कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. पांचवें नंबर पर नजीबुल्लाह जादरान और छठे नंबर पर मोहम्मद नबी और 7 वें नंबर पर अजमतुल्लाह जजई आ सकते हैं.

अफगानिस्तान को अपने मध्यक्रम पर काम करने की जरुरत है जो लगातार असफल रही है. रहमानुल्लाह गुरबाज एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने फॉर्म में निरंतरता रखी है. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है और ये टीम की असफलता की बड़ी वजह रही है. अनुभवी मोहम्मद नबी से भी इस मैच में अफगान टीम रन की उम्मीद करेगी.

इन 4 गेंदबाजों को मौका

Rashid Khan
Rashid Khan

अफगानिस्तान अपने प्लेइंग XI में 4 विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. इसमें दो स्पिन और दो तेज गेंदबाज होंगे. स्पिनर के रुप में राशिद खान और मुजीब उर रहमान तथा तेज गेंदबाज के रुप में नवीन उल हक और फजलाक फारुखी को मौका मिल सकता है. इन गेंदबाजो को मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह जजई का सहयोग मिलेगा.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह जजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुखी

ये भी पढ़ें- ईशान-गिल बाहर, अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित को मिला विस्फोटक ओपनिंग पार्टनर, इस खिलाड़ी के साथ करेंगे पारी की शुरूआत

Tagged:

World Cup 2023 IND vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.