भारत और अफगानिस्ता (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलुरू में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम का 3-0 से सूफड़ा साफ करना चाहेगी. जबकि इब्राहिम जारदान के नेतृत्व में अफगानिस्तान की इस मैच को जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी. लेकिन, इस मैच से पहले फैंस बारिश को लेकर काफी चिंचित नजर आ रहे हैं, कहीं बारिश तो इस मैच का मचा करिकिरा कर देगी? आइए इस लेख में जानते हैं कि बुधवार को बैंगलुरू में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?
बैंगलुरू में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
बुधवार को बैंगलुरू में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश का कोई खतरा नहीं है फैंस को पूरा ओवरों का मैच देखने को मिलेगा. क्योंकि, मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश होने की कहीं से कहीं तक संभावना नहीं जताई जा रही है. हालांकि मौसम पर किसी बस नहीं होता है.
मैच वाले दिन यहां तापमान अधिकतम 28 और न्यूनतम 17 डिग्री रह सकता है. जबकि हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है. बता दें कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को यहां मोहाली-इंदौर की तरह कड़ी ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा. यहां का मौसम ना तो ज्यादा गर्म और ना ही ज्यादा सर्दी यानी नॉर्मल रहने वाला है.
IND vs AFG: पिच रिपोर्ट
चेन्नई स्वामी पिच का नाम जैसे ही लिया जाता है ठीक वैसे ही बल्लेबाजों के मुंह में पानी आ जाता होगा. क्योकि यह मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता है. जबकि गेंदबाजों की जमकर कुटाई होती है. इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. बता दें कि यहां बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का आंकड़ा भी छुआ जा सकता है और इस पिच का औसतन स्कोर 160 है. बता दें कि अगर गेंद स्पिन हुई तो भारतीय बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के स्पिनरों को खेलने में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है.