रोहित शर्मा के इस पैंतरे ने अफगानिस्तान को किया बेहाल, भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से चटाई धूल
Published - 14 Jan 2024, 04:40 PM

Table of Contents
IND vs AFG: भारत ने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को चटाई धूल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Yashasvi-Jaiswal-3-1024x538.jpg)
अफगानिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 173 रनों टारगेट सामने रखा. इस लक्ष्य का पीछा करने यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आए. लेकिन कप्तान बड़ा शॉट्स लगाने के चक्कर में पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए. उन्हें पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने बड़े शॉट्स खेले जरूर, लेकिन वह 16 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए.
इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने दूसरे छोर अटैकिंग क्रिकेट खेलना जारी रखा. मानो दोनों खिलाड़ी के बीच होड़ लग रही थी कि इस मैच को जल्दी कौन खत्म करता है. दुबे ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. बता दें कि दोनों प्लेयर्स के बीच 92 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसमें जायसवाल ने 34 गेंदों में 68 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे ने नाबाद 63 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली.
हिटमैन का पैंतरा अफगानिस्तान के खिलाफ कर गया काम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Team-India-1-10-1024x683.jpg)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए. उन्होंंने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की वापसी पर शुभमन गिल को बाहर रा रास्ता दिखा दिया. हिटमैन का यह फैसला टीम इंडिया के हिट में रहा. क्योंकि जायसवाल ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 68 रनों की पारी खेली, जो भारत की जीत में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई. वहीं कप्तान ने तिलक वर्मा की जगह विराट कोहली को एकदश में शामिल किया. उन्होंने 16 गेदो में 29 रन की पारी खेली.
गुलबदीन नायब की पारी गई बेकार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Gulbadin-Naib-1024x538.jpg)
गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) ने अफगानिस्तान की ओर से सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली. इस इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर सका. जिसका पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है. जिन्होंने किसी भी बल्लेबाज हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. बता दें अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि रवि विश्नोई और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले. जबकि शिवम दुबे 1 विकेट लेने में सफल रहे.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर