IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार ( 14 जनवरी) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे चल रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.
जबकि अफगानिस्तान इब्राहिम जानदार के नेतृत्व में कम बैक करना चाहेगी. इस मैच से पहले फैंस के मन में बारिश को लेकर कई तरह के सवाल चल रहे हैं. चलिए आपकी इस शंका को हम अभी दूर किए देते हैं कि बारिश इस मैच में खलल डालेगी या नहीं?
दूसरे मैच में कुछ ऐसा रहेगा वेदर
रविवार को इंदौर में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश होने की कोई कोई संभावना नहीं जताई जा रही है. हालांकि मौसम पर किसी बस नहीं होता है. रविवार को यहां तापमान अधिकतम 25 और न्यूनतम 11 डिग्री रह सकता है. जबकि हवाए 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है. बता दें कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को यहां मोहाली की तरह कड़ी ठंड और कोहरे का सामना नहीं करना पड़ेगा.
IND vs AFG: पिच रिपोर्ट
मौसम के बाद बात अब पिच के मिजाज की करते हैं. बता दे कि शाम 7 बजे शुरू होने वाले इस मैच में टॉस का बहुत किरदार अदा करेगा. ओस को ध्यान में रखते हुए पहले टॉस जीतने वाला कप्तान बैटिंग करना पसंद करेगा. क्योंकि दूसरी पारी में ओस का सामना करना पड़ेगा. उस समय गेंदबाजों को बॉलिंग करने में मुश्किल हो सकती है.
बता दें कि इंदौर के मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इस मैच में भी एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है. यहां गेंदबाजों की कुटाई हो सकती है. जबकि बल्लेबाजों आसानी से रन बटौर सकते हैं. बता दें कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच अभी तक 6 टी20 मैच खेले गए हैं. मेहमान टीम 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच कोई रिजल्ट नहीं निकल सका.
यह भी पढ़े: “तू है कौन”, रोहित शर्मा ने पत्रकार से की बदतमीजी, मुंह ताकती रह गईं पत्नी, VIDEO हुआ वायरल