अफगानिस्तान के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, अश्विन बने कप्तान, गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 5 खिलाड़ियों का डेब्यू

Published - 28 Aug 2023, 10:56 AM

ind vs afg

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अगले साल टी20 सीरीज के लिए भारत (IND vs AFG) दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और अफगानिस्तान पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने होंगे। आईसीसी और एसीसी जैसे टूर्नामेंट में तो कई बार दोनों टीम के बीच भिड़ंत हुई है।

वैसे तो ये सीरीज इस साल जून में खेली जानी थी, लेकिन टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल की वजह से इसको पोस्टपोन कर दिया गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए ये श्रृंखला काफी अहम है। इसलिए इसमें (IND vs AFG) भारतीय चयनकर्ता कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा वह कोच में भी बदलाव कर सकते हैं।

IND vs AFG: सौरव गांगुली की हुई टीम में एंट्री!

IND vs AFG

पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टी20 टीम में कई बदलाव कर रही है। जिसके चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। इसलिए संभावना है कि अगले साल तक इसमें और बदलाव किए जाएंगे और हार्दिक पंड्या को भी इस फॉर्मेट से हटा दिया जाएगा।

इसी वजह से अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ एक नई भारतीय टीम नजर आए। अगर हार्दिक पंड्या इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन आ सकते हैं। इसके अलावा उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है। रविचंद्रन अश्विन के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन बोर्ड उन्हें मौका देना चाहेगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

इन पांच खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Sai Sudarshan

गौरतलब है कि बीसीसीआई अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ नए कोच की भी नियुक्ति कर सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव गांगुली को नया कोच बनाया जा सकता है। वहीं, पांच युवा खिलाड़ी इस सीरीज के जरिए डेब्यू भी कर सकते हैं। आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा और यश ठाकुर को भारतीय दल में शामिल किया जा सकता है। इनके अलावा तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी भी इस टीम में दिखाई दिए जा सकते हैं।

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, जितेश शर्मा, रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल, यश ठाकुर।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

IND vs AFG 2024 IND vs AFG Rinku Singh r ashwin Sanju Samson