भारत बनाम श्रीलंका: 11.3वें ओवर में श्रीलंकाई टीम ने कर डाला कुछ ऐसा हारना पड़ सकता है मैच

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की रॉयलस्टैग टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज शनिवार, 12 अगस्त से पल्लेकेले, कैंडी के मैदान से शुरू हो चुका हैं.

author-image
AKHIL GUPTA
New Update

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की रॉयलस्टैग टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज शनिवार, 12 अगस्त से पल्लेकेले, कैंडी के मैदान से शुरू हो चुका हैं. जहाँ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि टीम इंडिया पहले से विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी हैं और कैंडी में टीम मेजबान श्रीलंका के ऊपर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं.

कैसी रही अंतिम टेस्ट मैच की शुरुआत 

publive-image (Photo credit should read /Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतना और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला एकदम सही साबित हुआ. टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन ने तूफानी अंदाज़ में टीम को एक जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ही खिलाड़ी खुलकर और बड़ी ही सावधानी के साथ बड़े शॉट लगा रहे थे. दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए मात्र 18वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पास पहुंचा दिया.

शिखर धवन और लोकेश राहुल की बल्लेबाज़ी के सामने श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल और टीम के सभी गेंदबाज़ पूरी तरह से बेअसर दिखाई दे रहे थे.

हुई एक बड़ी चुक 

publive-image (Photo credit should read /Getty Images)

पहले सत्र में भारतीय पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रीलंका की टीम से एक बड़ी चुक हो गयी. दरअसल टीम के लिए दिमुथ करुणारत्ने टीम के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे और टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल क्रीज़ पर थे. तभी लोकेश राहुल ने ओवर मिड विकेट की तरह एक अनियंत्रित शॉट खेला और गेंद हवा में चली गयी. गेंद हवा में थी, लेकिन लहिरू कुमारा गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे और लोकेश राहुल का आसान सा कैच छोड़ दिया. उस समय केएल राहुल मात्र 30 रनों के स्कोर पर खेली रहे थे.

यहाँ देखे वीडियो:

https://twitter.com/kishorVineet/status/896251468910477314

लंच तक का प्रदर्शन 

publive-image (Photo credit should read /Getty Images)

अंतिम टेस्ट मैच का पहला सत्र पूरी तरह से मेहमान भारतीय टीम के नाम रहा और तीसरे दिन के पहले सत्र तक टीम इंडिया ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सभी का मन मोह लिया. पहले सत्र की समाप्ति तक भारतीय टीम का स्कोर 134/0 रहा. टीम के लिए शिखर धवन 64 और लोकेश राहुल 67 रनों पर नाबाद हैं. शिखर धवन टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा और लोकेश राहुल अपना नौवा अर्द्धशतक बना चुके हैं.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 130/0 {शिखर धवन 64*, लोकेश राहुल 67*}

Sri Lanka vs India