साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल हुआ घोषित, जाने कब और किस मैदान पर एक ही साथ खेलते आयेंगे विराट और मिताली राज

Published - 28 Sep 2017, 06:29 AM

खिलाड़ी

एक लम्बे समय से इस बात को लेकर बेहद ही गंभीर सुनने को मिल रही थी, कि क्या भारतीय टीम साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी या नहीं..... मगर अब बातों पर से पर्दा उठ गया हैं. साल के अंत में टीम इंडिया अफ्रीकी दौरे पर अपनी दावेदारी पेश करती हुई दिखाई देंगी. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय और तीन टी ट्वेंटी मुकाबलें खेलती हुई नजर आएँगी.

इस दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान कल बुधवार, 27 सितम्बर को कर दिया गया. कुछ ही दिनों पहले सिर्फ भारतीय क्रिकेट बोर्ड {बीसीसीआई} द्वारा कार्यक्रम की पुष्टि की गयी थी, लेकिन अब किस मैदान पर यह मुकाबलें खेले जायेगे. इस बात का भी ऐलान आकर दिया गया हैं.

कुछ इस तरह से रहेंगा भारत का अफ्रीकी दौरा

दिसम्बर 30-31 : अभ्यास मैच पार्ल में

तीन टेस्ट मैच -

जनवरी 5 से 9: केपटाउन में पहला टेस्ट मैच

जनवरी 13 से 17: सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट मैच

जनवरी 24 से 28: जोहान्सबर्ग में तीसरा टेस्ट मैच

छह वनडे मैच -

फरवरी 1: पहला एकदिवसीय मैच डरबन में {डे नाईट}

फरवरी 4: दूसरा एकदिवसीय मैच सेंचुरियन में {डे नाईट}

फरवरी 7: तीसरा एकदिवसीय मैच केपटाउन में {डे नाईट}

फरवरी 10: चौथा एकदिवसीय मैच जोहान्सबर्ग में {डे नाईट}

फरवरी 13: पांचवा एकदिवसीय पोर्ट एलीजाबेथ में {डे नाईट}

फरवरी 16: अंतिम एकदिवसीय मैच जोहान्सबर्ग में {डे नाईट}

तीन टी ट्वेंटी मैच -

फरवरी 18: पहला टी ट्वेंटी जोहान्सबर्ग में

फरवरी 21: दूसरा टी ट्वेंटी सेंचुरियन में {डे नाईट}

फरवरी 24: तीसरा टी ट्वेंटी केपटाउन में {डे नाईट}

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अधिकतर मुकाबलें टीम इंडिया केपटाउन, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेलती हुई दिखाई देंगी. जब जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट के मुकाबले खेले जाते हैं, तब तब एक अलग ही नजरिये से क्रिकेट को देखा जाता हैं.

दोनों देशों के बीच एक शानदार और बेहर ही रोमांचक जंग देखने को मिलती हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलना खासा पसंद करते आये हैं. भारतीय टीम ने करीब चार साल पहले साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका का अंतिम बार दौरा किया था और उसके बाद यह पहला मौका होगा, जब टीम अफ्रीकी दौरे पर जाएँगी.

Tagged:

IND V SA
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.