IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में हिटमैन की चाणक्य नीति या 'बैजबॉल' का बजेगा डंका, यहां जाने इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में हिटमैन की चाणक्य नीति या 'बैजबॉल' का बजेगा डंका, यहां जाने इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी 

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले टेस्ट हारने के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछ चल रही है. दूसरा टेस्ट जीतकर भारतीय टीम बढ़त बनाना चाहेंगी. लेकिन, इस टेस्ट से रविंद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. ऐसे में इंग्लैंड के सामने भारत को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए इस लेख में जानते हैं कि किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. कही बारिश को नहीं कर देगी इस मैच का मजा किरकिरा? आपको यहां मिलेगी इस टेस्ट से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी...

रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में कर सकते हैं ये बड़े बदलाव!

publive-image IND vs ENG 2024

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट 26 रनों से इंग्लिश टीम के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में वह अपनी रणनीतियों में बड़ा बदलाव करते हुए मास्टर स्ट्रोक्स खेल सकते हैं. केएल राहुल- रविंद्र जड़ेजा बाहर हो चुके हैं. जिसकी वजह से दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार या फिर सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है. जो मिडिल ऑर्डर में बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. जबकि जड़ेजा कि जगह वाशिंगटन और सौरभ कुमार में से किसी एक को चुना जा सकता है. वहीं कुलदीप के पास भी एक बड़ा मौका होगा. अगर एकादश में मौका मिलता है तो वह अपनी फिरकी पर इंग्लिश बल्लेबाजों को नचा सकते हैं.

किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

publive-image IND vs ENG

भारतीय कंडीशन में भारत को भारत में 5-0 से सपना देखने वाली टीम इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा. भले ही उन्होंने भारत को पहले टेस्ट में शिकस्त दे दी हो, लेकिन भारतीय टीम फाइट बैक करना जानती हैं. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. जिसका एडवांटेज विपक्षी टीम को मिल सकता है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच अभी तक 132 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें 31 इंडिया और 51 इंग्लैंड की टीम ने जीते हैं. जबकि 51 मैच ड्रॉ रहे.

कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

publive-image Visakhapatnam weather Report

विशाखापटनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को लेकर फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं. चूंकि, बेदर पाचों दिन एक दम खुशनुमा और एक दम साफ रहने वाला है  मैदान पर हल्की धूप खिली रहेगी.

बारिश होने की संभावना शून्य यानी नाके बराबर है. जबकि हवाए 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. वहीं तापमान अधिकतम 30 और न्यूनतम 22 रहने की संभावना जताई जा रही है.  खिलाड़ियों के लिए राहत की बात यह कि उन्हें गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

IND vs ENG पिच रिपोर्ट

publive-image pitch report

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. जिसका पूरा फायदा बैटर्स उठा सकते हैं. हालांकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है. गेंदबाजों को मदद मिलना शुरु हो जाती है. बता दें कि पहले इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलेगी और गेंद स्विंग भी होगी, जबकि बाद में पुरानी गेंद से स्पिनरों को मदद मिलने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया कुलदीप यादव या रविचंद्र अश्विन को हर हाल में खिलाना पसंद करेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Kane Williamson selected for Test series against South Africa during IND vs ENG series

दूसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल/रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान/रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, रेहान अहमद, जैक लीच और शोएब बशीर.

यह भी पढ़े: कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्होंने क्रिकेट के लिए छोड़ दी एयरफोर्स की नौकरी, अब इंग्लैंड के खिलाफ सीधा टेस्ट में मिला डेब्यू

Rohit Sharma pitch report IND vs ENG 2024 IND vs ENG 2nd Test