दूसरा टी-20 हारते ही भारतीय टीम में हुए कई बड़े बदलाव, जाने किन्हें दिखाया गया बाहर का रास्ता
Published - 12 Oct 2017, 08:34 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला ने अब एक अलग रूप इख़्तियार कर लिया हैं. अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही टीमें एक एके मैच जीतकर बराबरी पर बनी हुई हैं.
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि दोनों टीमों के बीच अंतिम टी 20 मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेंगा. जहाँ जो भी टीम मैच जीतने में सफल होगी वह श्रृंखला जीतकर अपने नाम कर लेगी.
इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेंगे, कि हैदराबाद में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली किन जरुरी बदलावों के साथ मैदान पर श्रृंखला जीतने के इरादे से उतर सकते हैं.
आइये डालते हैं, एक नजर टीम इंडिया की संभावित XI पर:
रोहित शर्मा
अभी तक खेले गये दोनों टी ट्वेंटी मैचों में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन एकदम निराशाजनक रहा हैं. रोहित के बल्ले से अभी तक पहले दो मैचों में मात्र 19 रन ही निकल सके हैं.
हैदराबाद में अगर मेजबान भारतीय टीम को दमदार प्रदर्शन करना हैं, तो निश्चित तौर पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.
शिखर धवन
शिखर धवन की टीम में वापसी तो गयी हैं, लेकिन ऐसा लगता हैं कि उनकी फॉर्म अभी भी छुट्टियों पर ही हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से टेस्ट और वनडे क्रिकेट में धवन का प्रदर्शन काफी जोरदार और देखने लायक रहा हैं. मगर टी ट्वेंटी में उनका बल्ला रन बनाने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. हैदराबाद आईपीएल में आधार पर शिखर का घरेलू मैदान माना जाता हैं. ऐसे में उनसे उम्मीदे बहुत ही अधिक बढ़ जाती हैं.
विराट कोहली <कप्तान>
टीम की कप्तानी का कार्यभार विराट कोहली के कंधो पर ही रहेंगा. टी ट्वेंटी क्रिकेट में विराट कोहली को रन बनाने की मशीन के तौर पर देखा जाता हैं. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज हैं. टीम इंडिया को अगर अंतिम मैच जीतना हैं, तो कोहली का चलना बहुत जरुरी रहेंगा.
दिनेश कार्तिक
जी हाँ ! हैदराबाद में पहला सबसे बड़ा बदलाव मध्यक्रम में देखने को मिल सकता हैं. टीम में दिनेश कार्तिक को आउट ऑफ़ फॉर्म मनीष पाण्डेय के स्थान पर आजमाया जा सकता हैं. मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट खेलकर आ रहे हैं और बहुत ही विस्फोटक फॉर्म में भी हैं. ऐसे में टीम के कप्तान और मैनेजमेंट को उनकी फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए.
एमएम धोनी <विकेटकीपर>
विकेटकीपर की भूमिका में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही दिखाई देंगे. मौजूदा समय में जहाँ धोनी वनडे टीम में एक के बाद एक कीर्तिमान रचते जा रहे हैं, तो क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में उनकी फॉर्म चिंता का एक बड़ा सबब बनी हुई हैं. अपने आप को एक बार फिर से साबित करने का धोनी के पास यह शानदार मौका रहेंगा.
केदार जाधव
हार्दिक पंड्या
बहुत ही कम समय में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन अप के बादशाह बनकर सामने आये हैं. हार्दिक पंड्या अब सिर्फ तूफानी पारी ही नहीं खेलते, बल्कि जिम्मेदारी के साथल्लेबजी करते हैं. पिछले मैच में एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे पंड्या दूसरे छोर से स्कोर कर रहे थे. हैदराबाद में भारतीय टीम की जीत में हार्दिक एक बड़ा रोल अदा कर सकते हैं.
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया की अगर हैदराबाद टी ट्वेंटी जीतकर श्रृंखला अपने नाम करनी हैं, तो टीम के गेंदबाजो को एक बड़ा किरदार अदा करना पड़ेंगा. गेंदबाजी की जिम्मेदारी का सबसे बड़ा भार शानदार फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार के कंधो पर रहेंगा. भुवी अपने स्विंग करती गेंदों के लिए मशहुर है और हैदराबाद के मैदान पर उनके नाम पर अनगिनत विकेट लेने का रिकॉर्ड भी हैं. ऐसे में भुवी का अंतिम मैच में खेलना तय हैं.
जसप्रीत बुमराह
भुवनेश्वर कुमार के साथ साथ अन्य तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह दिखाई देंगे. बुमराह वनडे श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले में से एक गेंदबाज रहे थे और टी ट्वेंटी क्रिकेट में तो जसप्रीत बुमराह को एक चैंपियन गेंदबाज गेंदबाज के रूप में देखा जाता हैं. अब देखना यह रहेंगा, कि विराट किस तरह से बुमराह का अंतिम मैच में फायदा उठाते हैं.
आशीष नेहरा
जी हाँ ! अंतिम टी ट्वेंटी मैच में दूसरा सबसे बड़ा चेंज आशीष नेहरा के रूप में देखने को मिल सकता हैं. आशीष नेहरा को टीम में कुलदीप यादव के स्थान पर मौका दिया जा सकता हैं. नेहरा का खेलना इस कारण भी तय माना जा रहा हैं, क्योंकि हैदराबाद आईपीएल के हिसाब से उनका घरेलू मैदान हैं और उनके पास अनुभव की भी कमी नही हैं. ऐसे में हम सभी एक बार फिर से नेहरा जी को मैदान में देख सकते हैं.
युजवेंद्र चहल
हैदराबाद टी ट्वेंटी में स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार युजवेंद्र चहल पर रहेंगा. चहल को टी ट्वंटी स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज माना जाता हैं. पहले दोनों मैचों में भले ही चहल सिर्फ एक ही विकेट ले सके हो, लेकिन गेंदबाजो के मुताबिक उनका इकॉनमी रेट बहुत ही बढ़िया रहा हैं.
Tagged:
team india ind v aus